यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोजSample

कोढ़ी की चंगाई
एक कोढ़ से ग्रसित आदमी यीशु से चंगाई की याचना करता है और यीशु उसे चंगा कर देते हैं।
प्रश्न १:समाजसे बहिष्कृत लोगों तक हम कैसे पहुंच सकते हैं, जैसे यीशु ने उन्हें चंगाई देकरकिया था?
प्रश्न २:यदिआपको कभी यह अनुभव हुआ हो कि जब आप शर्मिदा या अपने आपको तिरस्कृत सा महसूस कररहे हों, ऐसे समय में अपने आपको इस परिस्थिति से बाहर निकालने और आपकीपुर्नस्थपना के लिये किस चीज़ की ज़रूरत होती है?
प्रश्न ३: ऐसेपीड़ित व्यक्ति के लिये कलीसिया क्या कर सकती हैं?
Scripture
About this Plan

इस 12-भाग अध्ययन योजना के माध्यम से यीशु ने अपनी शक्ति और करुणा दिखाने के तरीकों का पता लगाएं। लघु दैनिक वीडियो से उन कुछ व्यक्तियों पर प्रकाश डालते हैं जिन्हें यीशु ने ठीक किया था।
More