YouVersion Logo
Search Icon

यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोजSample

यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोज

DAY 6 OF 12

महिला और याईर की पुत्री की चंगाई

यीशु याईर की बेटी को जिलाते हैं, और एक महिला यीशु के वस्‍त्रों को छू लेती है और चंगी हो जाती है, क्‍योंकि उसमें विश्‍वास था।

प्रश्‍न १:क्‍याकभी आपने अपने किसी प्रिय की मृत्‍यु की खबर सुनी है? वर्णन कीजिये कि वह कैसेहुआ और आप को कैसा लगा?

प्रश्‍न २:याईरको यीशु के पास आने से किस प्रकार के जोखिम की आशंका थी? यीशु के पीछे चलने औरउनकी मदद मांगने से आपको क्‍या कीमत चुकानी पड़ी या चुकानी पड़ेगी?

प्रश्‍न ३:हमऐसे लोगों की कैसे सहायता कर सकते हैं जो याईर और बारह वर्ष से लहू बहने वालीमहिला के समान यीशु के लिए बेकरार है, और वे अपनी परिस्थितियों के उत्‍तर के रूपमें यीशुको ढूंढ़ रहे हैं?

Scripture

About this Plan

यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोज

इस 12-भाग अध्ययन योजना के माध्यम से यीशु ने अपनी शक्ति और करुणा दिखाने के तरीकों का पता लगाएं। लघु दैनिक वीडियो से उन कुछ व्यक्तियों पर प्रकाश डालते हैं जिन्हें यीशु ने ठीक किया था।

More