YouVersion Logo
Search Icon

यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोजSample

यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोज

DAY 7 OF 12

दो अंधों और गूंगे की चंगाई

यीशु दो अंधों को दृष्टिदान देते हैं परन्‍तु उनसे कहते हैं कि वो किसी से इस विषय में न बताये। फिर यीशु एक गुंगे को चंगा करते हैं।

प्रश्‍न १:अपनेजीवन के किन क्षेत्रों में आप यीशु पर और अधिक विश्‍वास कर सकते हैं?

प्रश्‍न २:कुछमसीही अभी भी आंशिक रूप से अंधे और आत्मिक रूप से गुंगे किस प्रकार हो सकते हैं?

प्रश्‍न ३:आपऐसा क्‍यों सोचते हैं कि कुछ लोग यीशु से अचंभित है जबकि कुछ लोग उनका उपहासकरते हैं?

About this Plan

यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोज

इस 12-भाग अध्ययन योजना के माध्यम से यीशु ने अपनी शक्ति और करुणा दिखाने के तरीकों का पता लगाएं। लघु दैनिक वीडियो से उन कुछ व्यक्तियों पर प्रकाश डालते हैं जिन्हें यीशु ने ठीक किया था।

More