YouVersion Logo
Search Icon

धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना Sample

धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना

DAY 3 OF 7

धन्यवाद देने को परिभाषित करना

धन्यवाद की एक सामान्य परिभाषा है “प्राप्तआशीर्वाद के लिए हृदय से निकले भाव।”मसीही का धन्यवाद देना उस सामान्य परिभाषा को विस्तृत करते हुए कहेगा“यह सभी अच्छी चीजों के देने वाले परम दाता के प्रति व्यक्तिगत निर्भरता की जागरूकता और अभिव्यक्ति है।”धन्यवाद जानबूझकर देना चाहिए। यह हमेशा स्वाभाविक रूप से नहीं आएगा। हालाँकि,एक मसीही लगातार सभी अनर्जित उपकारों को स्वीकार करता और कृतज्ञता के आसन का अभ्यास करता है,धन्यवाद देना मसीही के जीवन में एक नेक आदत बन सकती है।

धन्यवाद देने वाला जीवन

देना एक क्रियाशील शब्द है,चाहे आप उपहार दे रहे हों या धन्यवाद दे रहे हों। मेरी पत्नी और मैंने एक बार शुरुआती लोगों के लिए स्पैनिश क्लास ली थी।शिक्षक समझा रहा था कि विशेष दिनों में लोगों को कैसे बधाई दी जाए (उदाहरण के लिए,क्रिसमस के दिन फेलिज नविदाद) तब एक छात्र ने उत्तरी अमेरिकी अवकाश के लिए "हैप्पी थैंक्सगिविंग" के बारे में पूछा,तो शिक्षक ने उसे याद दिलाया कि थैंक्सगिविंग डे या धन्यवाद दिवस हर जगह नहीं मनाया जाता है,इसलिए कोईसंचित वाक्यांश नहीं है। हालांकि,उन्होंने कहा कि यदि आप वास्तव में किसी को स्पेनिश में धन्यवाद दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं,तो आप कहेंगे "फेलिज डिया डे एक्सिओन डी ग्रेसियास!" साधारण अनुवाद में यह इस तरह पढ़ा जाताहै, “धन्यवाद के कार्य के दिन की खुशी!”पूरी कक्षा भाषा की जटिलता को देख निराश हो गयी।

वास्तव में,यहअधिक शब्दों में किये जाने वाले अभिवादन है। लेकिन क्रिया परज़ोरदें।हम सहज रूप से जानते हैं कि धन्यवाद देना एक क्रिया है,न कि केवल परिवार,भोजन और फुटबॉल को समर्पित एक दिन। इसके बजाय,यह जीवन के एक तरीके में फैल जाता है।

धन्यवाद देने की जीवन शैली में धन्यवादीभावना,धन्यवादकहनाऔर धन्यवादकरनाशामिल है। हम देखेंगे कि बाइबल अगले कुछ दिनों में इनमें से प्रत्येक के बारे में क्या कहती है।

About this Plan

धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना

जीवनदाता और सभी आशीषों पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हुए डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ हुए सात दिन बिताएं। वह RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं ,जो पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि जीवन में कृतज्ञता का कैसे अभ्यास करना चाहिए। आइए हम अपने पास पाई जाने वाली चीज़ों और सभी ज़रूरी चीज़ों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद व उस पर भरोसा करें।

More