YouVersion Logo
Search Icon

धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना Sample

धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना

DAY 4 OF 7

निरंतर धन्यवाद देने वाले जीवन में धन्यवादीभावना और धन्यवादकहना समावेश होता है।

धन्यवादी भावना

एक शब्दकोश धन्यवाद देने का वर्णन एक“खुशहाल भावना,जो दिया गया है उसे पाने की खुशी”के रूप में करता है।देने वालेके प्रति धन्यवाद की खुशी की भावना पैदा करें । आलोचनात्मक या शिकायत करने वाली आत्मा शायद ही कृतज्ञता की भावनाओं के साथ देती है।

याद करें "आभारी" फरीसी को जिसने सही मौखिक सूत्र का इस्तेमाल किया और सोचा कि उसने सभी काम सही किए हैं (लूका १८:११-१२)?उसकी आत्म-धार्मिकता और आत्म-सराहना की भावनाओं ने सच्ची कृतज्ञता के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी। उसके मन में हर्ष के बदले अभिमान था।

सच्ची धन्यवादीभावनाका अर्थ है कि आपको मिला हुआ उपहार और वह व्यक्ति पसंद है जिसने आपको वह उपहार दिया है।अगर आपको उपहार पसंद है लेकिन देने वाला नहीं,तो आप कृतज्ञ नहीं हो सकते।इसके अलावा,यदि देने वाला आपको ऋण या कर्तव्य से उपहार देता है,तो कृतज्ञता की सच्ची भावना सामने नहीं आएगी। इसके बजाय,आपको राहत मिलेगी कि एक कर्ज चुका दिया गया था,लेकिन बेकार के अहसानों के लिए कोई सराहना नहीं होगी।

धन्यवादकहना

एक बार मैंने फैमिली सर्कस कार्टून में माँ को अपने बेटे को प्रोत्साहित करते देखा:

"अपनी प्रार्थनाओं में हमेशा कुछ माँगने के बजाय,कभी-कभी धन्यवाद कहना याद रखो।"बेटे ने पूछा, "मुझे किन बातों के लिए धन्यवाद कहना चाहिए?"उसने जवाब दिया: "परिवार के लिए,हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए,इस घर के लिए,हमारे आनंद के लिए,आपके विद्यालय के लिए,सभी दोस्तों के लिए...”अगली तस्वीर में,बेटा वापस अपने कमरे में चला गया,अपने घुटनों पर बैठ गया और प्रार्थना की, "धन्यवाद परमेश्वर,माँ ने जो कुछ कहा उसके लिए।" उसने विवरण को छोड़ दिया।

धन्यवादकहने से हमारी धन्यवाद कीभावना बेहतर ढंग से व्यक्त होती है। भजन संहिता की पुस्तक में स्तुति और धन्यवाद की शैलियों में कई भजन हैं।“यहोवा को धन्यवाद देना अच्छा है,”भजन संहिता ९२ की शुरुआत होती है,जो एक सार्वजनिक स्थान पर धन्यवाद का एक व्यक्तिगत स्तोत्र है। भजनकार सार्वजनिक धन्यवाद (वास्तव में धन्यवाद कहने) के गुण को स्पष्ट करता है। हम सार्वजनिक रूप से परमेश्वर को धन्यवाद कहते हैं क्योंकि परमेश्वर अच्छा है,बल्कि इसलिए भी कि धन्यवाद देना अपने आप में अच्छा है।

About this Plan

धन्यवाद से परिपूर्ण जीवन जीना

जीवनदाता और सभी आशीषों पर अपनी निर्भरता पर विचार करते हुए डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ हुए सात दिन बिताएं। वह RREACH के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं ,जो पासबान के दृष्टिकोण को रखते हुए बताएंगे कि जीवन में कृतज्ञता का कैसे अभ्यास करना चाहिए। आइए हम अपने पास पाई जाने वाली चीज़ों और सभी ज़रूरी चीज़ों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद व उस पर भरोसा करें।

More