यीशु के सम्मुखनमूना

यीशु के सम्मुख

दिन 1 का 40

बाइबल की इस40दिनों की यात्रा के दौरान,हम यीशु और लोगों (स्त्री और पुरूषों) के बीच में हुई व्यक्तिगत बातचीतों को देखेंगें। इन मुलाकातों में,हम देखेगें कि परमेश्वर इन अति साधारण लोगों से क्या अपेक्षा कर रहे थे और उन्होंने परमेश्वर को किस प्रकार प्रतिउत्तर दिया। ये घटनाएं संसार में होने वाली आम घटनाएं अर्थात सामान्य बातचीत हैं लेकिन इसके द्वारा लोगों को परमेश्वर की पहचान के बारे में नया प्रकाशन मिला और वे जान सके कि वे उसे और बेहतर तरीके से कैसे जान सकते हैं।

आज हम पढ़ते हैं कि त्रीएक परमेश्वर (एलोहीम) आदम और हव्वा के साथ अदन की बाटिका में मिला करता था और उसने उन्हें उनकी सुरक्षा और उनके आनन्द के लिए उन्हें कुछ निर्देश दिये। उन्होंने उसकी मनसा पर सन्देह किया,उसकी निर्देशों का उल्लंघन किया जिसके परिणाम स्वरूप वे उस संगति से वंचित हो गये जिसका वे आनन्द उठाया करते थे।

परमेश्वर ने आदम को मिट्टी से बनाया और उसे आज्ञा दी कि,‘फूलो फलो,और पृथ्वी में भर जाओ,और उसको अपने वश में कर लो,और समुद्र की मछलियों,आकाश के पक्षियों,और पृथ्वी पर रेंगने वाले सब जन्तुओं पर अधिकार रखो’ उत्पत्ति 1:28। उसने हव्वा को आदम की पसली से बनाया और उसे आदम के सहायक के रूप में ठहराया। लेकिन मनुष्य के पतन कारण यीशु के आने तक मानवजाति का यह सम्बन्ध परमेश्वर के साथ टूटा रहा। उसके छुटकारे की सामर्थ की परछाई को हम उत्पत्ति3:21में देख सकते हैं जहां पर परमेश्वर ने आदम और हव्वा के लिए अंगरखे बनाकर उन्हें दिये,जिन्हें तैयार करने के लिए लहू बहाया गया था। यीशु के पापमुक्त लहू ने सदा के लिए हमारे पापों को ढांपकर हमें निष्कलंक बना दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या हम परमेश्वर के पुत्र यीशु के द्वारा उसके समीप आना चाहते हैं या हम इस बात को लेकर सन्तुष्ट हैं कि वह हमारे पास ही में मौजूद है।

अपने आप से पूछने के लिए प्रश्नः
क्या कभी आपने परमेश्वर के चरित्र पर सन्देह किया है?
आपको परमेश्वर के साथ रिश्ता कायम करने की प्रेरणा भय से मिली थी या प्रेम से?
क्या आप अपने आराम से बढ़कर परमेश्वर के साथ घनिष्ठ संगति का चुनाव करेगें?

इस योजना के बारें में

यीशु के सम्मुख

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/