क़सूर ख़त्म - क़ुसूरवार आज़ाद।

क़सूर ख़त्म - क़ुसूरवार आज़ाद।

दिवस का 7

गुनाह का बोझ इंसान को शर्मिंदगी और इल्ज़ाम के ऐसे चक्र में क़ैद कर देता है जो कभी ख़त्म होता नज़र नहीं आता — लेकिन ज़रूरी नहीं कि ऐसा ही हो। इस पढ़ने की योजना में आप जानेंगे कि किस तरह उस क़सूर को ख़त्म किया जाए और ज़िंदगी से गुनाह का बोझ हमेशा के लिए उतार फेंका जाए। ख़ुदा के पास आपके लिए कहीं बेहतर तोहफ़े और बरकतें रखी हुई हैं।

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Jesus.net - Desi को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: hi.jesus.net/chamatkar-every-day/miracle