यीशु के सम्मुखनमूना

परमेश्वर ने अब्राहम के साथ एक मित्र के सामान बातें कीं। जब अब्राहम ने अपने भतीजे लूत को अपने लिए भूमि चुनने का विकल्प दिया, तो परमेश्वर ने स्वयं उससे बात की और उसे उसके साथ अपनी उपस्थिति के बारे में आश्वस्त किया और अपने वंशजों को असंख्य बनाने के अपने वादे को मजबूत किया। लूत ने यरदन की उपजाऊ भूमि को चुना जहाँ सदोम और गमोरा के शहर स्थित थे, जबकि अब्राहम कनान की शुष्क भूमि में बस गया । परमेश्वर ने अब्राहम को अपने परिवार के प्रति उदारता और निःस्वार्थता के लिए पुरस्कृत किया और उसे असीमित आशीषें दीं। कुछ साल बाद जब तीन स्वर्गदूत उसके पास आए तब उन्होंने उसे बताया कि उससे प्रतिज्ञा किया गया बेटा उसे जल्द मिलने पर है और उसे प्रोत्साहित किया गया कि लंबा इंतजार लगभग खत्म हो गया है।
तब परमेश्वर यह सोचने लगे कि क्या उसे अब्राहम को दुष्ट शहर सदोम के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताना चाहिए। परमेश्वर ने उसे अपनी योजना बताने का चुनाव किया उसके बाद अब्राहम ने उस देश और उसके लोगों को बचाने के लिए मोलभाव शुरू कर दिया। परमेश्वर अब्राहम की शर्तों से सहमत हो गए, परन्तु दुर्भाग्य से सदोम और गमोरा के अपराधों में कोई कमी नहीं आयी और उनका पूरी तरह से सफाया हो गया ।
अब्राहम के जीवन का मुख्य विषय परमेश्वर के साथ एक निरंतर घनिष्ठता और दोस्ती थी। यह घनिष्ठता और दोस्ती प्रतीक्षा और विश्वास के लंबे काल में उत्पन्न हुई थी। अपने मूल परिवार को छोड़ना और एक ऐसे परमेश्वर का अनुसरण करना आसान नहीं था जिसके बारे में वह कुछ भी नहीं जानता था। फिर भी, उसने यह विश्वास किया कि जिस परमेश्वर ने उसे बुलाया है वह अपनी सारी प्रतिज्ञाओं को पूरा कर सकता है।
अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न:
क्या आप खुद को लंबे प्रतीक्षाकालमें पाते हैं?
प्रतीक्षा में बीच आपने क्या सबक सीखा है?
प्रतीक्षा करने में आपका विश्वास बढ़ा या कम हुआ?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/