यीशु के सम्मुखनमूना

यीशु के सम्मुख

दिन 7 का 40

यहोशू ने निर्गमन के दौरान मूसाद्वाराइस्राएल के नेतृत्व कागंभीरतासे अनुसरण किया। वह नियमित रूप से तम्बू के बाहर औरपरमेश्वरके पहाड़ के नीचे उसका इंतजार करता था। प्रतीक्षा करने औरअनुसरण करने केइन समयों ने उसमें परमेश्वर के प्रति गहरा सम्मानउत्पन्नकिया,जिसने उन सभीकी अगुवाई की थी। मूसा की मृत्यु के बाद परमेश्वरनेयहोशू से अकेलेमें बातें कींऔर उसे मजबूत और साहसी होने के लिए प्रोत्साहितकियाक्योंकि वह उसके साथवैसे ही रहने वाले थेजैसा कि वह मूसा के साथरहे। इतने सारे लोगों के एक नएअगुवेके लिएयह कितना बड़ाआश्वासन है,जिसकेपासवायदाकिए गए देश में उन्हें ले जाने और उन्हें फिर से बसाने का बड़ा कामथा! यहोशू कभी भी परमेश्वर की आज्ञा का पालन करने में नहीं डगमगायाऔर यह आज्ञाकारिता ही है जिसने उसे भीड़ से अलग कर दिया (यिफुन्नेह के पुत्र कालेब के साथ)।

एक अतिरिक्त निर्देश जो परमेश्वरनेबार-बार यहोशू कोदिया था, वह यह है कि व्यवस्था की पुस्तक को उससे दूर नहींहो। यह आदेश अपने आप में भारी है क्योंकि परमेश्वर ने मूसा को कई आज्ञाएँ दी थीं (दस आज्ञाओं के अलावा)। इन आज्ञाओं को, यदि परमेश्वर के साथ सम्बन्ध के माध्यम से किसी के जीवन में आत्मसात किया जाए, तो उसके द्वारा जीनाव्यतीत करनाआसानहो सकता था। जब हम किसी से प्यार करते हैं तो हम वही करते हैं जो उन्हेंअच्छा लगता हैऔर यह कोईभारीकाम नहीं है। यह परमेश्वर के साथ चलने में अलग नहीं है। जब हम उसे उन सभी चीज़ों से प्रेम करते हैं जो हमारे पास हैं, तो उसके वचन का पालन करना और उसकी आज्ञाओं के अनुसार जीना बोझिल नहींहोता।

अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न
क्या मैं परमेश्वर से गहराई से प्रेम करता हूँ?
क्या मैं उनके लिखितवचनोंके अनुसारजीवन व्यतीत कररहा हूं?
क्या मेरे जीवन में कोई ऐसा क्षेत्र है जहां डर हावी है? क्योंकि परमेश्वर मेरे साथ हैइसलिएक्या मुझे खुद को "मजबूत और साहसी" होनेकीयाद दिलाना चाहिए?

पवित्र शास्त्र

इस योजना के बारें में

यीशु के सम्मुख

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/