यीशु के सम्मुखनमूना

यीशु के सम्मुख

दिन 9 का 40

एक मंदिर मेंपरमेश्वर की सेवा करने के लिए पूर्णत:समर्पित अकेला एक छोटा लड़का और एकबूढ़ा याजक उसकी अगुवाई करता है। यहीपटकथाहै जिसमें परमेश्वर ने पहली बार शमूएल से बात की थी। वहआगे चलकरप्रभु के एक शक्तिशाली भविष्यद्वक्ता के रूप मेंउभरा,वहइतना शक्तिशालीहुआकि उसका कोई भी वचन जमीन परनिष्फलनहीं गिरा। इसके पीछे का अर्थ शायदयह हैकि उसके पास एक कान था जो परमेश्वर की आवाज़ से जुड़ा हुआ था, उसने जो कुछ भी कहा था वह परमेश्वर के द्वारा उसे दिया गया था इसलिए उन वचनों के बेकार या अप्रभावी होने की कोई गुंजाइश नहीं थी। क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है? शमूएल का काम आसान नहीं था क्योंकि वह ऐसे लोगों की सेवा करता था जो दिल से भटके हुए थे। अंत में उन्होंने उससे कहा कि वे एक राजा चाहते हैं। जोवे कहना चाहते थे लेकिन कहा नहीं वह यह था किकि वे अब निर्देश और मार्गदर्शन के लिए शमूएल के मुंह से परमेश्वर का वचन नहींसुननाचाहते थे। वे किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जोउनकायुद्ध में नेतृत्व करे और आसपास के सभी राष्ट्रों की तरह उन पर शासन करे। वे दूसरों की तरह बनना चाहते थेजबकि परमेश्वर उन्हें सबसे अलग बनानाचाहते थे।

जबशमूएलउस अस्वीकृति सेहोकर गुज़र रहा था तोपरमेश्वरने उसेआश्वासनदेते हुए कहा, कि वे शमूएल कोवरनउसे अस्वीकार कर रहे थे। शमूएल परमेश्वरके आदेशानुसारइस्राएल के पहले राजा के रूप मेंशाऊल काअभिषेक करता है, लेकिनवहपहले उन्हें वैधानिक चेतावनीदे देता है किराजा उनसे क्याक्या मांग करेगा। शमूएल ने अपने पूरे जीवनपरमेश्वर की बातों को सुनने के लिए अपने कान लगाये रहाऔर इसलिए वह कभी भी परमेश्वर के आत्मा के संपर्क से बाहर नहींगया।

अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न:
आपपरमेश्वर सेऐसाक्या माँग रहेहैंजो स्पष्ट रूप सेआपकेलिए उसकी इच्छानहीं है?
आप पवित्र आत्मा की आवाज़ के प्रति कितने अभ्यस्त हैं?
क्याआपनेपवित्र आत्मा को अपनी भावनाओं तक पहुँचने की अनुमति दी है ताकि वहआपसेउन्हें महसूस करने और जो आवश्यक नहीं है उसे छोड़ने मेंआपकीसहायता कर सके?

इस योजना के बारें में

यीशु के सम्मुख

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/