यीशु के सम्मुखनमूना

यीशु के सम्मुख

दिन 3 का 40

नूहएकऐसाव्यक्तिथाजिसेपरमेश्वरसंगतीमेंचलने की आदत थी(एएमपीसंस्करण)।वहएकऐसेसमयमेंधर्मीऔरनिर्दोषजीवन व्यतीत कर रहा था(आजकीतरह)जबबुराईप्रबल औरदुष्टताहावीथी।परमेश्वरनेउसेमनुष्योंकीबड़ीसंख्यामेंसेबचानेऔरजल प्रलय केबादपृथ्वीकोफिरसेआबादकरनेकेलिएचुनाथा।यहकोईसाधारणबुलाहटनहींथी-यहविचित्र बुलाहट थी।किसीशहरकेबीचऐसे लोगों के देखते हुएएकविशालनावबनाने किकल्पनाकीजिएजो परमेश्वर पर विश्वास ही नहीं करते।निश्चितरूपसेआसपासकेलोगोंद्वाराउसकामजाकऔरउपहासकिया गयाथा,फिरभीवहउसपरमेश्वरकेप्रतिवफादाररहाजिसनेउससेबातकीथी।उसनेपरमेश्वर केहरनिर्देशकापालनकियाऔरउसे उसकीपत्नीऔरबेटोंकेपरिवारोंतथाहरजीवितप्राणीके2जोड़ोंकेसाथबचायागया।अतिसाहसिककार्य!यह कामएकआदमीऔरउसकेपरिवारकेलिएकितनाचुनौतीपूर्णकामथा!फिरभीउन्होंनेऐसाकियाऔरबदलेमेंपरमेश्वरनेनूहसेएकप्रतिज्ञाकीकिवहफिरकभीभीजलप्रलयद्वारापृथ्वीकोनष्टनहींकरेंगे।

नूहकीतरहहममेंसेप्रत्येकजनकोभीपरमेश्वरद्वाराइसपृथ्वीपरएकविशिष्टउद्देश्यकेलिएबनायाऔरबुलायागयाहै।यहइसबातपरनिर्भरकरताहैकिक्याहमउसकीबुलाहट को सुननेऔरनूहकीतरहपूर्णआज्ञाकारितामेंइसकाजवाबदेने के लिए उससे जुड़े हैं।

अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न:
हाल के दिनों में परमेश्वर ने आपसे क्या कहा है?
क्या आप उसके निर्देशों के प्रति आज्ञाकारी रहे हैं?
क्याआपपरमेश्वर के साथ संगति में चलनेको एक आदत बनाने केसचेत रूप से चुनाव करोगे?

इस योजना के बारें में

यीशु के सम्मुख

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/