यीशु के सम्मुखनमूना

यीशु के सम्मुख

दिन 2 का 40

हम आज के अध्ययन में आदम और हव्वा के परिवार की दुखद बातों को देखते हैं, जहाँ कैन क्रोध, ईर्ष्या और शायद असुरक्षा के कारण अपने भाई हाबिल को मार डालता है।यह पढ़ना दिलचस्प है कि हाबिल किसी तरहसे यहजानता था कि परमेश्वर को क्या खुश करेगा औरवहउसके अनुसारकरता है, जबकि कैन ने वहकरने काचुनाव् कियाजो उसे प्रसन्न करता था औरऐसा करके उसनेपरमेश्वर को नाराज करदिया। जबकि वह पश्चाताप करके अपनी गलती में सुधर करसकता था, उसने एकगलत व् छोटा मार्गचुना जिसके परिणाम स्वरूप वहअपने मृत भाई के साथ एक मैदान में अकेलापाया गया। उसके और परमेश्वर के बीच होने वाली बातचीतसबसेदुखद और परेशान करने वाली है। दुख की बातइसलिएक्योंकि परमेश्वर जानते थेकि क्या हुआहैऔरउन्हेंहाबिल की अनावश्यक मौतका दुःख था, परेशान करनेवलि बात इसलिएक्योंकि कैन उस हत्या के बारे मेंबेफिक्र थाजो उसने कीथी। बातचीत एक गहरा मोड़ लेती है क्योंकि परमेश्वर उसे बताते हैंकि कैन अब उस जमीनके कारणशापितहैजिसने हाबिल के खून को अवशोषित कर लिया है और इसलिए वह अपने जीवन के बाकीदिनों मेंएक आवारा औरबंजारे के जैसा जीवन व्यतीत करेगा। हालाँकि,परमेश्वर नेकैन को चिह्नितकरके उस परअसाधारण अनुग्रहकिया, ताकि पृथ्वी पर उसके शेष जीवन के लिए किसी के द्वारा उसकी हत्या न कीजा सके।परमेश्वरका अनुग्रहसंसार केसबसेनीचपापियोंके लिए भी उपलब्धहै। यह पापी पर निर्भर करता है कि वह यीशु में विश्वास के माध्यम से इस अनुग्रह को स्वीकार करे और बचाए जाए! (इफिसियों 2:8)

अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न:
क्या आप अपने जीवन पर परमेश्वर के अनुग्रह के बारे में जानते हैं?
आपनेदूसरोंपरअनुग्रहकरनाकहाँबंद कियाहै?
क्याआपपरमेश्वर से कहोगे कि वहआपकोअपने जीवन में किसी भी पापी रवैये केलिए कायल करे?

पवित्र शास्त्र

इस योजना के बारें में

यीशु के सम्मुख

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/