यीशु के सम्मुखनमूना

यीशु के सम्मुख

दिन 8 का 40

यह देखना आश्चर्यजनक है कि जब गिदोनचुपके से दाखरस के कुण्ड मेंगेहूंको छुपा रहा था तबप्रभु का स्वर्गदूतउसेकैसे संबोधित करता है । वहनिश्चय तौर पर मिद्दानियों से भयभीत था इसलिए वह उन से छुपकर काम कर रहा थाफिर भी उसे "शूरवीर सूरमा" कहागया। वाह! परमेश्वरका हमारे प्रति नजरिया हमारे अपने नज़रिए से कितना अलग है। यहबड़ादिलचस्प है कि स्वर्गदूत गिदोन से कैसे कहता है "परमेश्वर तेरेसाथ है" और गिदोन एक सवाल के साथ जवाबदेते हुए पूछता हैकि "यदि प्रभु हमारे साथ है, तो यह सब हमारे साथ क्यों हुआ है?"।गिदोन सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपने लोगों के लिएपूछताहै। यह नेतृत्वकीएक निशानीहै औरइससे पहले गिदोन अपने अंदर नेतृत्व को देख पाता परमेश्वरने इसेउसमें देखा। यद्यपि गिदोन हर कदम पर परमेश्वर के वचन की परीक्षाली, फिर भी परमेश्वरनेबहुत धैर्यके साथऔर हर बार उसका उत्तरदिया।

गिदोन कोमिद्दानियोंके खिलाफ लड़ाई में कदम-दर-कदम नेतृत्व किया जाता है और भले ही यह एक बहुत ही अपरंपरागत युद्ध रणनीति है, लेकिनइसमेंचारों ओरपरमेश्वरका हाथमौज़ूद था। परमेश्वर युद्ध के लिए सैनिकों के चयन में भी हस्तक्षेपकरते हैंक्योंकि वहचाहते हैंकि इस्राएल अतिआत्मविश्वासहोकर कहीं बेकाबून होजाए। जबकि युद्ध के मैदान पर उस दिन एक बड़ी जीतहासिल की,लेकिनगिदोन नेअपनी जीवन यात्रा को अच्छी तरह से समाप्त नहींकिया।उसनेइस्राएलियोंको मूर्तिपूजाकरना सिखायाऔर यह उसके परिवार के लिए एक अभिशापबना।

अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न
क्या मेरे अंदर एक छिपा हुआवरदानहै जिसे परमेश्वर इस समयप्रगट करना चाहते हैं?
आज परमेश्वर आपको क्या बुलारहे हैं?शूरवीरपुरुष / महिला? प्रियजन? उसकी आवाज़ सुनें।
क्या मैं अच्छी तरह सेसमाप्तकरने के लिए प्रतिबद्ध हूं?

इस योजना के बारें में

यीशु के सम्मुख

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/