YouVersion Logo
Search Icon

यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोजSample

यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोज

DAY 8 OF 12

यीशु दुष्टात्माओं से चंगाई पर शिक्षा देते हैं

जब यीशु एक दुष्‍टात्‍माग्रस्‍त व्‍यक्ति को चंगा करते हैं तो फरीसी कहते हैं कि वे बालजबूल देवता की शक्ति से यह सब करते हैं, लेकिन यह सत्‍य नहीं है। तब शास्‍त्री उन्‍हें कोई चिन्‍ह दिखाने को कहते हैं।

प्रश्‍न १:यीशुके चिन्‍ह प्रकट करने के बावजूद कौन से सशक्‍त कारण हैं जिसके कारण लोग यीशु परविश्‍वास करने से इनकार कर देते हैं?

प्रश्‍न २:क्‍याआपकी कलीसिया जिसके आप सदस्‍य हैं, यीशु के चंगा करने की सामर्थ्‍य पर विश्‍वासकरती हैं?

प्रश्‍न ३:बुराईके विरूध्‍द रोज़ के संघर्षों में यीशु की सामर्थ से क्‍या वास्‍तविक अंतर आताहै?

About this Plan

यीशु द्वारा चंगाई: सामर्थ्य और करुणा की खोज

इस 12-भाग अध्ययन योजना के माध्यम से यीशु ने अपनी शक्ति और करुणा दिखाने के तरीकों का पता लगाएं। लघु दैनिक वीडियो से उन कुछ व्यक्तियों पर प्रकाश डालते हैं जिन्हें यीशु ने ठीक किया था।

More