केवल यीशुSample

केवल यीशु - मानव जाति की एकमात्र आशा
हम सभी के जीवन में परमेश्वर की माप और उसके आकार का रिक्त स्थान है और उसे कोई जन या किसी भी चीज़ से नहीं भरा जा सकता। हम कभी भी अपने अगुवों, चिकित्सीय विज्ञान, तकनीक और रिश्तों पर पूर्ण भरोसा नहीं कर सकते। जब कभी हम बीमार हो जाते हैं, जब अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है या हमारी नौकरी चली जाती है या हमारा विवाहित जीवन असफल हो जाता है तो हमें लगता है कि संसार खत्म या बदतर हो रहा है। लेकिन जो लोग मसीह को जानते हैं, उससे प्रेम करते और उसका अनुसरण करते हैं उनकी कहानी का अन्त ऐसा नहीं होता। आशा हमें जीने का , अपने सपने को हासिल करने और कभी हार न मानने का कारण प्रदान करती है। हम विश्वास और भरोसा कर सकते हैं कि हमारे बुरे वक्त में भी परमेश्वर अति अदभुत भलाई को उत्पन्न कर सकते हैं। बंजर अवस्था में भी परमेश्वर हमें अनापेक्षित फसल प्रदान करने में मदद सकते हैं। दुर्घटना के बीच में भी वह हमें शक्ति प्रदान कर सकते हैं। अगर यीशु हमारे जीवन का केन्द्र बिन्दू होते हैं तो कुछ भी बेकार नहीं होता क्योंकि कुछ भी उसकी पहुंच और उसके नियन्त्रण से बाहर नहीं होता है।
उसके बिना जो कुछ हमें दिखता है वह कष्ट, भ्रष्टाचार,उदासीनता और नफरत है। लेकिन उसमें हमें शान्ति, आनन्द, प्रेम, धीरज और जीवन की कठिन परिस्थितियों में उत्तर प्राप्त होते हैं। हमारे इस संसार के लिए केवल यीशु मसीह ही एकमात्र आशा हैं।
प्रार्थनाः प्रिय परमेश्वर, मैं प्रार्थना करता हूं कि इस अनिश्चित संसार में रहते हुए भी मैं अपना पूरा भरोसा और आशा केवल आप ही पर लगाये रहूंगा। हर एक संघर्षपूर्ण परिस्थिति में आनन्द प्राप्त करने और यह विश्वास करने में मेरी मदद करें कि आप उन परिस्थितियों में भी भलाई को उत्पन्न करेगें। सारे संसार को अपने हाथों में थामें रहने तथा अपने सभी बच्चों के लिए अच्छे पिता बनने के लिए आपका धन्यवाद ।यीशुके नाम में, आमीन।
About this Plan

इस दुविधाजनक समय में मसीह को और गहराई से जानने और इस अनिश्चित समय में भय से बढ़कर भरोसा करने का चुनाव करें। हम विश्वास करते हैं जब आप इस योजनाबद्ध अध्ययन का अनुपालन करेगें तो आप भविष्य में एक नये आत्म विश्वास के साथ प्रवेष करेगें, फिर चाहे रोज़मर्रा की परिस्थितियां जैसी भी हों।
More
Related Plans

Daniel in the Lions’ Den – 3-Day Devotional for Families

FruitFULL - Faithfulness, Gentleness, and Self-Control - the Mature Expression of Faith

Peace in Chaos for Families: 3 Days to Resilient Faith

The Bible, Simplified

What Is My Calling?

Connect

Totally Transformed

Spring of Renewal

Beautifully Blended | Devotions for Couples
