YouVersion Logo
Search Icon

अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पलSample

अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पल

DAY 4 OF 20

  बुद्धि के एक हृदय को प्राप्त करें 

यह मूसा का एक भजन है। मैथ्यू हेनरी के संक्षिप्त टीका (कमेंट्री) में, यह उस वाक्य के संदर्भ में हैं जो जंगल में इस्त्राएलियों को दिया गया था (गिनती 14)। वायदे के देश की ओर की यात्रा, वह देश जो उन्हें उनके गुलामी के 400 साल के बाद मिलने वाला था, वह केवल 11 दिन की दूरी पर था। यदि केवल यह बात उनके मन में होती, तो वे कुड़कुड़ाने के स्थान पर इस बात की योजना बनाते कि उस वायदे के देश में पहुंचकर वे क्या करेंगे। वह यात्रा कोई आसान यात्रा नहीं थी, लेकिन यह जल्दी ही खत्म होने वाली थी, क्योंकि उनके उस महिमामय भविष्य में प्रवेश करने के लिए एक नियुक्त समय था। यह बात उन्हें उन कठिन परिश्रम को सहन करने के लिए नई ताकत और ऊर्जा प्रदान करती 

यह हमारे हृदय और ध्यान से संबंधित है! ‘आज’ की समस्याएं अक्सर हमारे ध्यान को उस ‘‘आनेवाली महिमा” से भटका देती है जो कि हम अनुभव करेंगे। इसीलिए हमें एक बुद्धि के हृदय को प्राप्त करने की आवश्यकता है! हमें पहुंचने के लिए एक महिमामय मंज़िल है। जबकि हम इस अस्थायी जीवन में यात्रा करते हैं, तो फिर यहां पर उन कठिन परेशानियों या उन भोग-विलासिताओं पर ध्यान क्यों दे? हमारे जीने का एक मकसद है। हमारे पास इकट्ठा करने के लिए एक खज़ाना है... स्वर्ग में!

इफिसियों 5:15-21 में पौलुस हमें उत्साहित करता है कि बुद्धिमानों के समान चलो, प्रभु की इच्छा को समझो, पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होते रहो, आपस में भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाया करो, और अपने अपने मन में प्रभु के सामने गाते और कीर्तन करते रहो, यह जानकर कि प्रभु ने हमारे भविष्य को संभाल रखा है।

अगर हम बुद्धि को पा लेते हैं, तो हमारे जीवन के वर्ष अधिक होंगे (नीतिवचन 4:10)। इसके लिए जरूरी है कि हम अनंतता से अपने ध्यान को कभी भटकने न दें। तब, अपने इस छोटे से जीवनकाल में ही हम कई अधिक अर्थपूर्ण वर्षों को प्राप्त कर पाएंगे।

घोषणा 

यीशु ने मेरे लिए अनंतता में प्रवेश करने का मार्ग तैयार कर दिया है और मुझे अपनी इस यात्रा को पूरी करने के लिए यह अनुग्रह काफी है। मैं अपनी आज की समस्याओं पर ध्यान लगाने की बजाय मंज़िल की ओर अपना ध्यान लगाने का चुनाव करता हूं।

Scripture

About this Plan

अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पल

प्रतिदिन के मनन को पढ़िए और पवित्रशास्त्र की आयतों का मनन कीजिए। एक जीवन परिवर्तित करने वाली गवाही या परमेश्वर के अलौकिक सामर्थ के प्रदर्शन को पढ़ने के बाद कुछ समय के लिए रूकें। अंत में दी गई प्रार्थना या घोषणा के अर्थ को समझते हुए उसे दोहराएं। इस बात को जानें कि परमेश्वर के जिस प्रेम और सामर्थ को लेखकों ने अनुभव किया था, वह आपका भी हो सकता है।

More