अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पलSample

एकता में आशीष
हम मसीह की देह हैं। परमेश्वर के पास हम सभी के लिए एक नियति है। हमारे जीवनों के प्रति परमेश्वर की योजनाओं को पूरा करने के लिए, हमें एकता में मिलजुलकर काम करने की जरूरत है, एक मन होकर या एक जैसे सोचते हुए या किसी बात पर सहमत होते हुए, जिनके पूरा होने की हम इच्छा रखते हैं। पवित्रात्मा के वरदानों और हमारे जीवनों के बुलाहट को इस्तेमाल करते हुए, एकता और प्रेम में मिलकर काम करते हुए हमें एक दूसरे के कार्यों में मदद करने की आवश्यकता है। हम अपने जीवनों में महान बातों को प्राप्त करेंगे जब हम एक एकजुट होंगे। परमेश्वर हमपर ‘‘अनंत जीवन” की आशीष को बोलते हैं, जो उसका बहुतायत का जीवन है, जिनमें वे सभी अच्छी वस्तुएं शामिल हैं जो हमें विजयी जीवन जीने के लिए जरूरी है।
नए नियम में, जब यीशु के चेले और दूसरे लोग एक साथ मिलकर एक स्थान पर इकट्ठे हुए, एक मन के साथ, तब उन्होंने पवित्रात्मा और अन्यभाषा के वरदान को पाया। कलीसिया और हमारे घरों के अंदर एकता में रहना एक अनिवार्य गुण है। यही आशीष, शांति, आनंद और सफलता की कुंजी है।
यीशु ने मत्ती 18:19 में कहा, ‘‘फिर मैं तुम से कहता हूं, यदि तुम में से दो जन पृथ्वी पर किसी बात के लिये जिसे वे मांगें, एक मन के हों, तो वह मेरे पिता की ओर से, जो स्वर्ग में है, उनके लिये हो जाएगी।“ यीशु ने विश्वासियों के लिए अपने पिता से प्रार्थना कीए कि वे सभी एक दूसरे के साथ एक हो, ठीक जैसा कि वह और उसका पिता एक हैं। इसलिए, यह अच्छी और मनोहर बात है जब भाई लोग आपस में एकता में मिलकर रहते हैं।
प्रार्थना
हे प्रभु, हमारे भाइयों और कलीसिया के अगुवों के साथ एकता और प्रेम में रहने में हमारी मदद कीजिए, और घर में हमारे परिवार के सदस्यों के साथ, ताकि आपके आत्मा का बहाव स्वतंत्रता से हो सके, और हमारे जीवनों में बहुतायत का फल और आशीषें लेकर आएं। हे प्रभु, मेरी प्रार्थना सुनने के लिए आपका धन्यवाद। यीशु के नाम में, आमीन् ।
Scripture
About this Plan

प्रतिदिन के मनन को पढ़िए और पवित्रशास्त्र की आयतों का मनन कीजिए। एक जीवन परिवर्तित करने वाली गवाही या परमेश्वर के अलौकिक सामर्थ के प्रदर्शन को पढ़ने के बाद कुछ समय के लिए रूकें। अंत में दी गई प्रार्थना या घोषणा के अर्थ को समझते हुए उसे दोहराएं। इस बात को जानें कि परमेश्वर के जिस प्रेम और सामर्थ को लेखकों ने अनुभव किया था, वह आपका भी हो सकता है।
More
Related Plans

When You Feel Like Roommates: 4 Day Plan to Help You Love (And Like) Your Spouse for Life

Everyday Prayers for Christmas

Gospel-Based Conversations to Have With Your Preteen

The Bible in a Month

Two-Year Chronological Bible Reading Plan (First Year-January)

Simon Peter's Journey: 'Grace in Failure' (Part 1)

Sharing Your Faith in the Workplace

You Say You Believe, but Do You Obey?

The Holy Spirit: God Among Us
