YouVersion Logo
Search Icon

परमेश्वर को पहला स्थान देंSample

परमेश्वर को पहला स्थान दें

DAY 5 OF 5

"विजय में   जीने के लिए पांच बिंदु रणनीति"।

यह विभाग पाप और प्रलोभन से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए   बाइबल आधारित 5 बिंदु   रणनीति प्रदान करता है। इस योजना को लागू करना आपके जीवन में परमेश्वर को पहला   स्थान देने का एक और तरीका है!

1. समझे कि परमेश्वर आपको यीशु   मसीह के द्वारा किये गए कार्य के माध्यम से सिद्ध, पवित्र   और दोषरहित मानता है। (2 कुरिन्थियों 5:21 पढ़ें) कई बार अपराधबोध और शर्मिंदगी   पाप के सबसे विनाशकारी परिणाम है। यह समझना कि जो मसीह यीशु में हैं उन पर दंड की   आज्ञा नहीं, पाप के बावजूद, यही जीत का आधार है (रोमियों   8: 1)।

2. अपने पापों का अंगीकार करें। (1 यूहन्ना   1:9 पढ़ें) हमारे पाप को अंगीकार करने का अर्थ है कि उन पापों को पहले अपने हृदय और   मन में अंगीकार करना, और फिर उन्हें   परमेश्वर के सामने मानना। हमारे पाप को मानने का अर्थ यह जरूरी नहीं कि उन्हें दूसरों   के लिए सार्वजनिक बनाना। अंगीकार आपके और परमेश्वर के बीच होता है।

3. जिम्मेदार बनें। (याकूब   5:16 पढ़ें) एक करीबी भरोसेमंद मसीही मित्र, पास्टर या परिवार के सदस्य को ढूंढें जिसपर   आप विश्वास कर सकते हैं, और यह संघर्ष में जवाबदेही और प्रार्थना   समर्थन को लागू करने का एक प्रभावी तरीका है।

4.   प्रलोभनों के स्रोतों से बचें। (याकूब 1:13-15 पढ़ें)   यह अमल करने का सबसे चुनौतीपूर्ण बिंदु है, और इसके लिए कुछ रचनात्मक विचार और योजना   की आवश्यकता होती है। सच्चाई यह है कि यदि आप प्रलोभन से बच सकते हैं, तो आप पाप से बच जायेंगे।

5. परमेश्वर के वचन   को पढ़ें। (भजन 119: 11 पढ़ें) परमेश्वर का वचन हमें स्पष्ट रूप से बताता   है कि जैसे हम इसे "हमारे हृदय में रख छोड़ते हैं," तो यह प्रलोभन और पाप को न कहने के लिए एक विशेष शक्ति प्रदान करता है।

About this Plan

परमेश्वर को पहला स्थान दें

परमेश्वर को अपने जीवन में पहला स्थान देना एक बार की कोई   घटना नहीं है... यह हर मसीही के लिए जीवनभर की एक प्रक्रिया है। चाहे आप विश्वास   में नए हों या मसीह के "अनुभवी" अनुयायी हों, आपको यह योजना समझने   और लागू करने में आसान लगेगी और जयवंत मसीही जीवन के लिए एक बेहद प्रभावी रणनीति   मिल जाएगी। डेविड जे. स्वांत द्वारा लिखी गयी पुस्तक, "आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड:   ए क्रिश्चियन्स गाइड टू ग्रोथ एंड पर्पस" से लिया गया।

More