बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करेSample

यह शिष्यता के बारे में है।
क्या आप बोल सकते है?
प्रार्थना : हे प्रभु मुझे अपनी महीमा के लिए और लोगो को आपका अनुकरण करने को आमंत्रित करने के लिए मेरा इस्तेमाल कीजिये।
स्मरण पद : मत्ती 28:19 ( Matthew 28:19 ) को तीन बार दोहराए।
क्या आप देख सकते है?
आज की कहानी शाऊल जो तरसूस से है के पौलूस, जो यीशु मसीह का प्रेरित मे परिवर्तित होने के बारे मैं है। इसका वर्णन प्रेरितों के काम 9:1-22( Acts 9:1-22) है।
पौलूस जो एक समय पर मसीह और उसके चेलो का कट्टर विरोधी था, वही प्रारम्भिक कलिसिया मे एक महताव्पुर्ण अगुवा एवं एक सुसमाचारक में परिवर्तित हो गया। यह घटना एक दिन तब घटी जब शाऊल ( यह पौलूस का पिछला नाम था ) , दमिश्क के मार्ग पर जा रहा था, तभी एकाएक एक बड़ी चमकदार स्वर्गीये रोशनी ने उससे भूमि पर गिरा दिया और उसने उससे अंधा कर दिया। तब शाऊल ने एक आवाज़ सुनी, “ हे शाऊल, हे शाऊल तू मुझे क्यूँ सताता है?’’ शाऊल ने पूछा “ हे प्रभु, आप कौन हो?” उसको उत्तर मिला, “ मैं यीशु हु जिसे तू सताता है।”
शाऊल डर गया और वह थरथरा रहा था। तीन दिन तक वह कुछ न देख सका और तीन दिन तक न कुछ खाया और न कुछ पिया। तब एक परमेश्वर का जन जिसका नाम हन्नयाह को प्रभु ने कहा कि जाओ और शाऊल का पता करो और कहा, “हन्नयाह, मैं चाहता हु तुम उस पर हाथ रखो ताकि वह फिर से दृष्टि पाये और मैंने उससे आपने सेवा के लिए चुना है।” यह बात हन्नयाह के समझ मे नहीं आयी क्योकि हन्नयाह ने सुना था कि शाऊल ने किस प्रकार मसीहों को सताया था, परन्तु हन्नयाह ने प्रभु कि आज्ञा का पालन किया।
परमेश्वर ने शाऊल को चंगा किया और शाऊल जहा भी जाता वह पर यीशु का प्रचार करता और उसके बारे में सिखाता और बहुत से लोगो ने यीशु का अनुकरण करने निर्णय लिया।
शाऊल का नाम बाद में परिवर्तित होकर पौलूस रखा गया। पूरी बाइबल पौलूस की शिक्षाओ एवं पत्रियों से भरी है। उसने यीशु के लिए दुनिया को उलट पलट कर दिया और प्रभु की महिमा देते हुए दूसरों को भी सिखाने के लिए प्रेरित किया।
क्या आप कर सकते है ?
परमेश्वर से सहायता मांगिये कि आप हियाव के साथ अपने मित्रो को प्रभु का अनुकरण करने के लिए आमंत्रित कर सके।
परमेश्वर से हर जगह पर उसका प्रेम के बाटने के लिए अवसर मांगिये।
कलिसिया में से सेवक का चुनाव कीजिये और प्रतिदिन उनके लिए प्रार्थना कीजिये।
प्रार्थना : प्रिय स्वर्गीये पिता, आपका धन्यवाद मुझसे प्रेम करने के लिये और मुझे अपना संतान बनाने के लिये। मुझे आपसे प्रेम करने और आपकी आज्ञा का पालन करने के लिये सहायता करे। मेरी सहायता करे मैं दूसरों को वैसे ही प्रेम कर सकूँ जैसे अपने मुझसे किया है। यीशु मैं अपने पापो कि क्षमा मांगता हूँ, मुझे धो के साफ करे। प्रभु मैं आपका अनुकरण करना चाहता हूँ। जैसे आप चाहते है मुझे बदल दीजिये जैसा आप चाहते अपनी पवित्र आत्मा से भर दीजिये। मुझे अपने अनुग्रह, सच्चाई और न्याय का पात्र बनाये। मुझे अपनी महिमा के लिये इस्तेमाल करे ताकि दूसरों को आपका अनुकरण के लिये आमंत्रित कर सकूँ।
About this Plan

प्रस्तावना क्या आप परमेश्वर से वार्तालाप करना सीखना और उसके साथ एक गहरा समब्न्ध बनाना चाहते है? यह परियोजना आपकी सहायता करेगी कि आप परमेश्वर के दिल को समझ सके प्रार्थना करना सीखते हुये। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक अद्भुत योजना और उद्देश्य है। एक अद्भुत जीवन आपका इंतजार कर रहा है, जैसे आप यीशु को खोजते है और उसका प्रतिदिन अनुकरण करने का निर्णय लेते है। एक पुरस्कृत पुस्तक से लिया गया, “ प्रार्थना की सामर्थ की वाचा बच्चों के लिए ” केंडी मारबाली के साथ स्टीफन एयरे के द्वारा।
More
Related Plans

Anchored: The Life and Letters of the Apostle Peter

Love People?!

Sundays at the Track

Parables of Grace: Embrace God’s Love for You

Jesus Is Our "Light of the World"

The Family Business: Living Like Jesus. Loving Like Jesus. Leading Like Jesus.

Made for More

Christosis: Participation in Christ and Imitation of Christ

Move People Through God Alone
