बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करेSample

यह अधिकार के विषय में है ।
क्या आप कर सकते है?
प्रार्थना : यीशु के नाम में मैं प्रार्थना करता हूँ, अमीन ।
स्मरण पद: फिलिपियों 2:9 तीन बार दोहराये।
क्या आप देख सकते है ?
यह कहानी मेरी पसंदीदा कहानी है। यह अंधे बरतमाई के बारे में है, यह मरकुस 10:46-52 में पाया जाता है।
बरतमाई एक अंधा भिखारी था जो यारीहों के रास्तो पर रहा करता था । वह यीशु और उसके द्वारा किए गए अद्भुत कार्यो के बारे में जनता था। उसने सुन रखा था कि यीशु ने किस प्रकार से बीमारों को चंगा किया है, अन्धो को रोशनी दी है और लँगड़ो को चलाया है।
बरतमाई कि यह इच्छा थी कि यीशु उसे भी चंगा करे। वह रोया, “ यीशु, स्वामी, मुझ पर दया कर !
मुझ पर दया कर !” बरतमाई के आस पास के लोग दयालु नही थे। उन्होने उसे डाटा, “अरे, शान्त हो जा!” परन्तु बरतमाई ने उन पर ध्यान नही दिया और वह यीशु को पुकारता रहा। जब यीशु ने सुना उसने कहा, “ उसे यहाँ मेरे पास लाओ। ”
तब भीड़ ने उससे कहा, “ढंढास बांध ! वह तुझे बुलाता है।” वह अपना बागा फेक करके उछल करके खड़ा हो गया और यीशु के पास गया। यीशु ने उससे पूछा, “ तू क्या चाहता है ?” बरतमाई ने उत्तर दिया,
“ मैं देखना चाहता हूँ ! ” यीशु ने उसे उत्तर दिया, “ तेरे विश्वास ने तुझे चंगा कर दिया। ” बरतमाई के पास विश्वास था क्योंकि वह विश्वास करता था कि यीशु के पास उसको चंगा करने कि सामर्थ है।
क्या आप कल्पना कर सकते है बरतमाई कितना खुश हुआ होगा जब उसने देखना शुरू किया होगा और सबसे पहली चीज उसने अपनी ज़िंदगी में देखी वह थी यीशु का चेहरा।
बरतमाई बड़ा ही उत्साहित हो गया, जैसे ही यीशु ने उससे चंगा किया, वह चारो ओर यीशु की चर्चा करने लगा, उसके अद्भुत कामो की स्तुति प्रशंसा करने लगा ।
क्या आप कर सकते है ?
अपने दिल में प्रार्थना की शक्ति पर विश्वास करे क्योंकि यीशु के नाम में सामर्थ है।
परमेश्वर से प्रार्थना करे और यीशु से किसी एक व्यक्ति जिसको आप जानते है उसके लिये चंगाई और सामर्थ को मांगे।
प्रीतिदिन प्रभु के अद्भुत कार्यो की प्रशंसा करे।
प्रार्थना : प्रिय स्वर्गीये पिता, आपका धन्यवाद मुझसे प्रेम करने के लिये और मुझे अपना संतान बनाने के लिये। मुझे आपसे प्रेम करने और आपकी आज्ञा का पालन करने के लिये सहायता करे। मेरी सहायता करे मैं दूसरों को वैसे ही प्रेम कर सकूँ जैसे अपने मुझसे किया है। यीशु मैं अपने पापो कि क्षमा मांगता हूँ, मुझे धो के साफ करे। प्रभु मैं आपका अनुकरण करना चाहता हूँ। जैसे आप चाहते है मुझे बदल दीजिये जैसा आप चाहते अपनी पवित्र आत्मा से भर दीजिये। मुझे अपने अनुग्रह, सच्चाई और न्याय का पात्र बनाये। मुझे अपनी महिमा के लिये इस्तेमाल करे ताकि दूसरों को आपका अनुकरण के लिये आमंत्रित कर सकूँ।
यीशु के नाम में प्रार्थना मांगते है अमीन ।
About this Plan

प्रस्तावना क्या आप परमेश्वर से वार्तालाप करना सीखना और उसके साथ एक गहरा समब्न्ध बनाना चाहते है? यह परियोजना आपकी सहायता करेगी कि आप परमेश्वर के दिल को समझ सके प्रार्थना करना सीखते हुये। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक अद्भुत योजना और उद्देश्य है। एक अद्भुत जीवन आपका इंतजार कर रहा है, जैसे आप यीशु को खोजते है और उसका प्रतिदिन अनुकरण करने का निर्णय लेते है। एक पुरस्कृत पुस्तक से लिया गया, “ प्रार्थना की सामर्थ की वाचा बच्चों के लिए ” केंडी मारबाली के साथ स्टीफन एयरे के द्वारा।
More
Related Plans

Pentecost and the Work of the Spirit

Resilience Reset

12 Days of Purpose

The Path: What if the Way of Jesus Is Different Than You Thought?

Nurturing Your Desire for More in a Healthy Way

Walk With God: 3 Days of Pilgrimage

How God Doubled Our Income in 18 Days

Overcoming Offense

The Lighthouse in the Fog
