YouVersion Logo
Search Icon

बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करेSample

बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करे

DAY 1 OF 10

यह अनुग्रह के विषय में है ।

क्या आप बोल सकते है ?

प्रार्थना : प्रिय स्वर्गीये पिता, आपका धन्यवाद मुझसे प्रेम करने के लिये और मुझे अपना संतान बनाने के लिये।

स्मरण पद : 1 यहून्ना 3:1 (1 John 3:1 ) तीन बार दोहराये।

क्या आप देख सकते है ?

आज की कहानी लूका 15:1-7 से ली गयी है, आप ज़रूर से इस पाठ को निकाल ले। यहाँ एक खोई हुई भेड़ का द्रष्टांत है, यीशु मसीह सबको यह बताना चाहते थे कि परमेश्वर उनसे कितना प्रेम करते है ? इसलिए उन्होने एक चरवाहे कि कहानी को बताया। चरवाहे अपनी भेड़ो को खतरों से बचाने के लिए बड़े ही रक्षात्मक होते है कई बार जंगली जानवर उन पर आक्र्म्र्ण कर देते है या उनको मार भी देते है ज़्यादातर बार वो खो जाती है या ज़ख्मी भी हो जाते है। 

इस कहानी में चरवाहे 100 भेड़ो का देखभाल करने वाला होता है, परंतु जब एक भेड़ खो जाती है तो वह 99 को छोड़ कर एक जो खो जाती है उसको ढूँढने जाता। वह खोजता है और खोजता है फिर जब वह मिल जाती है तो वह आनन्द के साथ उसको अपने कन्धे पर उठाकर घर लाता है। फिर वह अपने मित्रो और पढ़ोसियों को बुला कर उस खोई हुई भेड़ के मिल जाने के उत्सव को मनाता है । 

इसी प्रकार से जब कोई लड़का या लड़की यीशु को अपना उद्धारकर्ता करके ग्रहण करते। तब वह खोये हुए कि दशा से मिल जाने कि दशा में आ जाते है, और यह स्वर्ग में बड़ा आनन्द, खुशी और उत्सव का कारण होता है 

यीशु ने कहा, “अच्छा चरवाहा मैं हूँ। अच्छा चरवाहा अपनी भेड़ो के लिए अपना प्राण दे देता है।” 

क्या आप कर सकते है ?

विश्वास करे कि परमेश्वर के अनुग्रह के आप उसके पुत्र और पुत्री हो। 

विश्वास करे कि उसका प्रेम कभी समाप्त नही होगा। 

अपना समर्पण करे कि आप परमेश्वर के अनुग्रह के संदेश को किसी को बटेंगे। 

सपन्याह 3:17 को पढ़े। आपको कैसा महसूस हो रहा है इस पद को पढ़कर ?

प्रार्थना : प्रिय स्वर्गीये पिता, आपका धन्यवाद मुझसे प्रेम करने के लिये और मुझे अपना संतान बनाने के लिये।

About this Plan

बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करे

प्रस्तावना क्या आप परमेश्वर से वार्तालाप करना सीखना और उसके साथ एक गहरा समब्न्ध बनाना चाहते है? यह परियोजना आपकी सहायता करेगी कि आप परमेश्वर के दिल को समझ सके प्रार्थना करना सीखते हुये। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक अद्भुत योजना और उद्देश्य है। एक अद्भुत जीवन आपका इंतजार कर रहा है, जैसे आप यीशु को खोजते है और उसका प्रतिदिन अनुकरण करने का निर्णय लेते है। एक पुरस्कृत पुस्तक से लिया गया, “ प्रार्थना की सामर्थ की वाचा बच्चों के लिए ” केंडी मारबाली के साथ स्टीफन एयरे के द्वारा।  

More