लूक़ा 7

7
रोमी अफ़सर का ईमान
1जब येसु लोगों को अपनी सारी बातें सुना चुके, तो कफ़रनहूम में आये। 2वहां एक रोमी अफ़सर का ख़ादिम बीमार था, वह उसे बहुत अज़ीज़ था, और वह मरने के क़रीब था। 3उस ने येसु के बारे में सुना तो कई यहूदी बुज़ुर्गों को उन के पास भेजा ताके वह येसु से दरख़्वास्त करें के वह आकर उस के ख़ादिम को शिफ़ा बख़्शें। 4वह येसु के पास आये, और उन की मिन्‍नत कर के कहने लगे, “वह शख़्स इस लाइक़ है के आप उस की मदद करें, 5क्यूंके वह हमारी क़ौम से महब्बत रखता है और हमारी यहूदी इबादतगाह भी उसी ने बनवाई है।” 6येसु उन के साथ चल दिये।
अभी वह उस घर से ज़्यादा दूर न थे के उस अफ़सर ने अपने बाज़ दोस्तों के ज़रीये येसु को कहलवा भेजा: “ऐ ख़ुदावन्द, तकलीफ़ न कीजिये, मैं इस लाइक़ नहीं के आप मेरी छत के नीचे आयें। 7इसी लिये मैंने ख़ुद को भी इस लाइक़ नहीं समझा के आप के पास आऊं। आप सिर्फ़ ज़बान से कह दें तो मेरा ख़ादिम शिफ़ा पा जायेगा। 8क्यूंके मैं ख़ुद भी किसी के इख़्तियार में हूं, और सिपाही मेरे इख़्तियार में हैं। जब मैं एक से कहता हूं, ‘जा,’ तो वह चला जाता है; और दूसरे से ‘आ,’ तो वह आ जाता है और किसी ख़ादिम से कुछ करने को कहूं तो वह करता है।”
9येसु ने ये सुन कर उस हुजूम पर तअज्जुब किया, और मुड़ कर पीछे आने वाले लोगों से कहा, मैं तुम से कहता हूं, “मैंने इस्राईल में भी इतना बड़ा ईमान नहीं पाया।” 10जब वह लोग जो येसु के पास भेजे गये थे घर वापस आये तो उन्होंने उस ख़ादिम को तनदरुस्त पाया।
एक बेवा के लड़के का ज़िन्दा किया जाना
11अगले दिन ऐसा हुआ के, वह नाइन नाम के, एक शहर को गये। उन के शागिर्द और बहुत से लोग भी उन के साथ थे 12जब वह उस शहर के फाटक के नज़दीक पहुंचा तो एक जनाज़ा बाहर निकल रहा था जो एक बेवा के इकलौते बेटे का था और शहर के बहुत से लोग भी उस बेवा के हमराह थे। 13जब ख़ुदावन्द ने उस बेवा को देखा तो उन्हें उस पर तरस आया। हुज़ूर ने उस से कहा, “मत रो।”
14हुज़ूर ने पास आकर जनाज़े को छुआ और कन्धा देने वाले ठहर गये। तब आप ने कहा, “ऐ जवान मैं तुझ से कहता हूं, उठ!” 15वह मुर्दा उठ बैठा और बोलने लगा। और येसु ने उसे उस की मां को सौंप दिया।
16तब सब लोगों पर ख़ौफ़ छा गया और वह ख़ुदा की तम्जीद कर के कहने लगे। “हमारे दरमियान एक बड़ा नबी बरपा हुआ है, और ख़ुदा अपने लोगों की मदद करने आया है।” 17और इस वाक़िये की ख़बर सारे यहूदिया और आस-पास के तमाम इलाक़े में फैल गई।
हज़रत यूहन्‍ना के शक को दूर किया जाना
18हज़रत यूहन्‍ना के शागिर्दों ने इन सब बातों की ख़बर उन्हें दी तो, “उन्होंने अपने शागिर्दों में से दो को बुलाया?” 19और उन्हें ख़ुदावन्द येसु के पास ये मालूम करने के लिये भेजा, “वह जो आने वाला है आप ही हैं या हम किसी और की राह देखें?”
20जब दोनों आदमियों ने येसु के पास आकर कहा, “पाक-ग़ुस्ल देने वाले हज़रत यूहन्‍ना ने हमें ये कह कर आप के पास भेजा है, ‘क्या जो आने वाले हैं आप ही हैं या हम किसी और की राह देखें?’ ”
21उस वक़्त येसु ने कई लोगों को बीमारीयों, आफ़तों और बदरूहों से ख़लासी बख़्शी और बहुत से अन्धों को बीनाई अता की। 22और तब हज़रत यूहन्‍ना के शागिर्दों से कहा: “जो कुछ तुम ने देखा और सुना है जा कर हज़रत यूहन्‍ना को बताओ: अन्धे फिर से देखने लगते हैं, लंगड़े चलने लगते हैं, कोढ़ी पाक साफ़ किये जाते हैं, बहरे सुनने लगते हैं, मुर्दे ज़िन्दा किये जाते हैं और ग़रीबों को ख़ुशख़बरी सुनाई जाती है। 23मुबारक है वह जो मेरे सबब से ठोकर न खाये।”
24वहां से हज़रत यूहन्‍ना के क़ासिदों के चले जाने के बाद, येसु हज़रत यूहन्‍ना के बारे में हुजूम से कहने लगे: “तुम ब्याबान में क्या देखने गये थे? क्या हवा से हिलते हुए सरकंडे को? 25अगर नहीं, तो और क्या देखने गये थे? नफ़ीस कपड़े पहने हुए किसी शख़्स को? जो नफ़ीस कपड़े पहनते हैं और ऐश करते हैं, शाही महलों में रहते हैं। 26आख़िर तुम क्या देखने गये थे? क्या किसी नबी को? हां, मैं तुम्हें बताता हूं के नबी से भी बड़े को। 27ये वोही है जिस की बाबत सहीफ़े में लिख्खा है:
“ ‘देख, मैं अपना पैग़म्बर तेरे आगे भेज रहा हूं,
जो तेरे आगे तेरी राह तय्यार करेगा।’#7:27 मलाकी 3:1
28मैं तुम्हें बताता हूं, के जो औरतों से पैदा हुए हैं उन में हज़रत यूहन्‍ना से बड़ा कोई नहीं; लेकिन जो ख़ुदा की बादशाही में सब से छोटा है वह हज़रत यूहन्‍ना से भी बड़ा है।”
29(जब लोगों ने और महसूल लेने वालों ने ये बातें सुनीं तो उन्होंने हज़रत यूहन्‍ना का पाक-ग़ुस्ल ले कर ख़ुदा को बरहक़ मान लिया। 30मगर फ़रीसियों और शरीअत के आलिमों ने हज़रत यूहन्‍ना से पाक-ग़ुस्ल न ले कर अपने निस्बत ख़ुदा के नेक इरादे को ठुकरा दिया।)
31येसु ने ख़िताब जारी रखते हुए फ़रमाया, “मैं इस ज़माने के लोगों की किस से तश्बीह दूं और उन्हें किस की मानिन्द कहूं? 32वह उन लड़कों की मानिन्द हैं जो बाज़ारों में बैठे हुए अपने हमजोलियों को पुकार कर कहते हैं:
“ ‘हम ने तुम्हारे लिये बांसुरी बजाई,
और तुम न नाचे;
हम ने मर्सिया पढ़ा,
और तब भी तुम न रोये।’
33हज़रत यूहन्‍ना पाक-ग़ुस्ल देने वाला न तो रोटी खाता न अंगूरी शीरा पीता आया, और तुम कहते हो, ‘उस में बदरूह है।’ 34इब्न-ए-आदम खाते पीते आया और तुम कहते हो के देखो, ‘ये खाऊ और शराबी आदमी, महसूल लेने वालों और गुनहगारों का यार है।’ 35मगर हिक्मत को बरहक़ साबित उस पर अमल करने वाले ही करते हैं।”
गुनहगार औरत का हुज़ूर येसु का मसह करना
36किसी फ़रीसी ने येसु से मिन्‍नत की के मेरे यहां खाना खायें और वह उस फ़रीसी के घर जा कर दस्तरख़्वान पर बैठ गये। 37एक बदचलन औरत जो उसी शहर की थी, ये सुन कर के येसु उस फ़रीसी के घर में खाना खाने बैठे हैं, संगे-मरमर के इत्रदान में इत्र लाई। 38उस ने येसु के पांव के पास पीछे खड़ी होकर रोना शुरू कर दिया और वह अपने आंसुओं से उन के पांव भिगोने लगी और अपने सर के बालों से उन्हें पोंछ कर बार-बार उन्हें चूमने लगी और इत्र से उन का मसह करने लगी।
39जिस फ़रीसी ने उन्हें दावत दी थी उस ने ये देखा, तो दिल ही दिल में कहने लगा, “अगर ये शख़्स नबी होता तो जान लेता के जो उसे छू रही है वह कौन है और कैसी औरत है यानी ये के वह बदचलन है।”
40येसु ने शिमओन से कहा, “शिमओन, मुझे तुझ से कुछ कहना है।”
उस ने कहा, “ऐ उस्ताद मुहतरम कहिये।”
41“किसी साहूकार के दो क़र्ज़दार थे। एक ने पांच सौ दीनार#7:41 पांच सौ दीनार यानी क़दीम ज़माने में एक दीनार एक दिन की मज़दूरी हुआ करती थी। देखें मत 20:2, और दूसरे ने पचास दीनार लिये थे। 42उन के पास क़र्ज़ अदा करने को कुछ भी न था, लिहाज़ा उस ने दोनों को उन का क़र्ज़ मुआफ़ कर दिया। उन में से कौन उसे ज़्यादा महब्बत करेगा?”
43शिमओन ने जवाब दिया, “मेरे ख़याल में वह जिसे उस ने ज़्यादा मुआफ़ किया।”
येसु ने उस से कहा, “तेरा फ़ैसला सही है।”
44तब हुज़ूर ने औरत की तरफ़ मुड़ कर शिमओन से कहा, “तू इस ख़ातून को देखता है? मैं तेरे घर में दाख़िल हुआ तो, तूने मेरे पांव धोने के लिये पानी न दिया लेकिन इस ख़ातून ने अपने आंसुओं से मेरे पांव भिगो दिये और अपने बालों से उन्हें पोंछा। 45तूने मुझे बोसा न दिया लेकिन जब से मैं अन्दर आया हूं ये ख़ातून मेरे पांव चूमने से बाज़ नहीं आ रही है। 46तूने मेरे सर पर तेल न डाला लेकिन इस ख़ातून ने मेरे पांव पर इत्र उंडेला है। 47इसलिये, मैं तुम से कहता हूं के इस के गुनाह जो बहुत थे बख़्श दिये गये हैं चूंके इस ने बहुत महब्बत ज़ाहिर की लेकिन जिस को थोड़ा मुआफ़ किया गया है वह थोड़ी महब्बत दिखाता है।”
48तब येसु ने उस ख़ातून से कहा, “तेरे गुनाह मुआफ़ हुए।”
49जो लोग आप के साथ दस्तरख़्वान पर थे ये सुन कर दिल ही दिल में कहने लगे, “ये कौन है जो गुनाह भी मुआफ़ करता है?”
50लेकिन येसु ने ख़ातून से कहा, “तेरे ईमान ने तुझे बचा लिया है, सलामती के साथ रुख़्सत हो।”

ទើបបានជ្រើសរើសហើយ៖

लूक़ा 7: URHCV

គំនូស​ចំណាំ

ចែក​រំលែក

ចម្លង

None

ចង់ឱ្យគំនូសពណ៌ដែលបានរក្សាទុករបស់អ្នក មាននៅលើគ្រប់ឧបករណ៍ទាំងអស់មែនទេ? ចុះឈ្មោះប្រើ ឬចុះឈ្មោះចូល