पैदाइश 23
23
सारह की वफ़ात
1सारह की उम्र एक सौ सत्ताईस बरस की हुई। 2अब्राहाम ने मुल्के कनान के क़िरयत-अरबा (यानी हेब्रोन में) वफ़ात पाई, और अब्राहाम सारह के लिये मातम और नोहा करने के लिये वहां गये।
3तब अब्राहाम अपनी बीवी की मय्यत के पास से उठ कर हित्तीयों से गुफ़्तगू करने लगे। उन्होंने कहा, 4“मैं तुम्हारे दरमियान परदेसी और अजनबी हूं। तुम मुझे क़ब्रिस्तान के लिये अपनी कुछ ज़मीन बेच दो ताके मैं अपने मुर्दे को दफ़न कर सकूं।”
5हित्तीयों ने अब्राहाम को जवाब दिया: 6“ऐ आक़ा, हमारी सुनिए। आप हमारे दरमियान एक पुरवक़ार सरदार हैं। हमारी क़ब्रों में से जो बेहतरीन हो उस में से आप अपने मुर्दे को दफ़न कीजिये। हम में से कोई भी आप को अपना मुर्दा दफ़न करने के लिये अपनी क़ब्र देने से इन्कार न करेगा।”
7तब अब्राहाम उठे और हित्तीयों के सामने, जो उस मुल्क के बाशिन्दे थे आदाब बजा लाये 8और उन से फ़रमाया, “अगर तुम्हारी ये मर्ज़ी है के मैं अपने मुर्दे को दफ़न करूं तो मेरी अर्ज़ सुनो और ज़ोहर के बेटे एफ़्रोन से मेरी सिफ़ारिश करो 9के वह मकफ़ेलाह का ग़ार जो उस का है, और उस के खेत के आख़िर में है। उस से कहो के वह उसे पूरी क़ीमत पर क़ब्रिस्तान के लिये मुझे बेच दे। ताके वह तुम्हारे दरमियान मेरी मिल्कियत शुमार की जाये।”
10एफ़्रोन हित्ती वहां अपने लोगों के दरमियान बैठा हुआ था। और उस ने उन सब हित्तीयों के रूबरू जो उस के शहर के फाटक पर जमा थे अब्राहाम को जवाब दिया। 11एफ़्रोन ने हित्ती से कहा, “नहीं, ऐ मेरे आक़ा; मेरी बात सुनिए; मैं आप को वह खेत दिये देता हूं और वह ग़ार भी जो उस में है। मैं अपने लोगों के रूबरू ये जगह आप के हवाले करता हूं। जाईये और अपने मुर्दे को दफ़न कीजिये।”
12तब अब्राहाम उस मुल्क के लोगों के सामने एक बार फिर आदाब बजा लाये 13और उन के रूबरू सब को सुनाते हुए एफ़्रोन से फ़रमाया, “अगर तुम्हारी मर्ज़ी हो तो मैं उस खेत को ख़रीदना चाहता हूं। मुझ से क़ीमत ले लो ताके मैं अपने मुर्दे को वहां दफ़न कर सकूं।”
14एफ़्रोन ने अब्राहाम को जवाब दिया, 15“मेरे आक़ा! मेरी बात सुनिए। उस ज़मीन की क़ीमत चांदी के चार सौ साक़ेल#23:15 चार सौ साक़ेल यानी चार सौ मिस्क़ाल तक़रीबन चार किलो छः सौ ग्राम। है, लेकिन ये रक़म मेरे और आप के दरमियान कुछ मानी नहीं रखती है? जाईये! आप अपने मुर्दे को दफ़न कीजिये।”
16अब्राहाम ने एफ़्रोन की बात मान ली और सौदागरों में राइज वज़न के मुताबिक़ चार सौ साक़ेल चांदी उसे दे दी, जिस का एलान एफ़्रोन ने हित्तीयों की मौजूदगी में किया था।
17लिहाज़ा एफ़्रोन का वह खेत जो ममरे के सामने मकफ़ेलाह में था, और वह ग़ार जो उस में था तमाम दरख़्तों समेत जो उस खेत के हुदूद में थे, 18उन सारे हित्तीयों के सामने जो शहर के फाटक पर मौजूद थे बाक़ायदा अब्राहाम की मिल्कियत क़रार दिये गये। 19उस के बाद अब्राहाम ने अपनी बीवी सारह को मकफ़ेलाह के खेत के ग़ार में दफ़न किया, जो मुल्के कनान में ममरे (यानी हेब्रोन) के नज़दीक है। 20चुनांचे वह खेत और उस में का ग़ार हित्तीयों की तरफ़ से क़ब्रिस्तान के लिये अब्राहाम की मिल्कियत क़रार दिये गये।
ទើបបានជ្រើសរើសហើយ៖
पैदाइश 23: URHCV
គំនូសចំណាំ
ចែករំលែក
ចម្លង
ចង់ឱ្យគំនូសពណ៌ដែលបានរក្សាទុករបស់អ្នក មាននៅលើគ្រប់ឧបករណ៍ទាំងអស់មែនទេ? ចុះឈ្មោះប្រើ ឬចុះឈ្មោះចូល
किताब-ए-मुक़द्दस, उर्दू हमअस्र तरजुमा™
हक़ इशाअत © 1999, 2005, 2022, 2025 Biblica, Inc.
की इजाज़त से इस्तिमाल किया जाता है।
दुनिया भर में तमाम हुक़ूक़ महफ़ूज़।
Holy Bible (Devanagari Edition) Urdu Contemporary Version™
Copyright © 1999, 2005, 2022, 2025 by Biblica, Inc.
Used with permission.
All rights reserved worldwide.