पैदाइश 16

16
हागर और इशमाएल
1अब्राम की बीवी सारय के कोई औलाद न हुई लेकिन उन की एक मिस्री लोंडी थी जिन का नाम हागार था। 2चुनांचे सारय ने अब्राम से कहा, “याहवेह ने मुझे तो औलाद से महरूम रखा है लेकिन आप मेरी लोंडी के पास जाईये। शायद उस से मेरा घर आबाद हो जाये।”
अब्राम ने सारे की बात मान ली। 3अब्राम को मुल्के कनान में रहते हुए दस बरस गुज़र चुके थे। तब अब्राम की बीवी सारय ने अपनी मिस्री लोंडी हागार को अपने ख़ाविन्द के सुपुर्द कर दिया ताके वह अब्राम की बीवी बने। 4और अब्राम हागार के पास गये और हागार हामिला हुईं।
जब हागार को मालूम हुआ के वह हामिला हैं तो वह अपनी मालकिन को हक़ीर जानने लगीं। 5तब सारय ने अब्राम से कहा, “जो ज़ुल्म मुझ पर हो रहा है उस ग़लती के लिये आप ज़िम्मेदार हैं। मैंने अपनी लोंडी को आप की आग़ोश में दिया और अब जब के वह जानती है के वह हामिला है तो वह मुझे हक़ीर जानने लगी है। अब याहवेह इस मुआमले में हम दोनों का इन्साफ़ करें।”
6अब्राम ने फ़रमाया, “तुम्हारी लोंडी सारय तुम्हारे हाथ में है। तुम जो चाहो हागार के साथ करो!” जब सारे हागार के साथ सख़्ती से पेश आने लगीं तो वह सारे के पास से फ़रार हो गईं।
7याहवेह के फ़रिश्ते ने हागार को ब्याबान में शूर की राह के किनारे एक चश्मा के पास पाया। 8और उस ने कहा, “ऐ सारय की लोंडी हागार! तुम कहां से आई हो और किधर जा रही हो?”
हागार ने जवाब दिया, “मैं अपनी मालकिन, सारे के पास से फ़रार हो गई हूं।”
9तब याहवेह के फ़रिश्ते ने हागार से कहा, “तुम अपनी मालकिन के पास लौट जाओ और अपने आप को सारे के सुपुर्द कर दो।” 10याहवेह के फ़रिश्ते ने मज़ीद कहा, “मैं तुम्हारी औलाद को इस क़दर बढ़ाऊंगा के उन की तादाद शुमार से बाहर हो जायेगी।”
11याहवेह के फ़रिश्ते ने हागार से ये भी कहा:
“तुम अब हामिला हो
और तुम्हारे हां बेटा पैदा होगा।
तुम उस का नाम इशमाएल#16:11 इशमाएल यानी ख़ुदा की सुनना रखना
क्यूंके याहवेह ने तुम्हारी दुख भरी फ़र्याद सुन ली है।
12और वह गोरख़र की मानिन्द आज़ाद मर्द होगा;
इशमाएल का हाथ सब के ख़िलाफ़ उठेगा
और हर एक का हाथ इशमाएल के ख़िलाफ़,
और इशमाएल ज़िन्दगी भर अपने सब भाईयों के साथ
मुख़ालिफ़ माहौल में ज़िन्दगी गुज़ारेंगे।”
13और जिस याहवेह ने हागार से बातें कीं, उस का नाम हागार ने: अता-एल-रोई रखा यानी, “तू बसीर ख़ुदा है क्यूंके उस ने कहा के मैंने भी यहां उस बसीर को देखा है।” 14इसी लिये उस कुंए का नाम बेरलख़ी-रोई#16:14 बेरलख़ी-रोई यानी जो मुझे देखने वाले ज़िन्दा ख़ुदा का कुआं। पड़ा; वह क़ादेस, और बेरेद के दरमियान वाक़े है।
15और अब्राम से हागार के हां एक बेटा पैदा हुआ और अब्राम ने उस बेटे का नाम जो हागार से पैदा हुआ था इशमाएल रखा। 16जब अब्राम से हागार के हां इशमाएल पैदा हुआ तब अब्राम छियासी बरस के थे।

ទើបបានជ្រើសរើសហើយ៖

पैदाइश 16: URHCV

គំនូស​ចំណាំ

ចែក​រំលែក

ចម្លង

None

ចង់ឱ្យគំនូសពណ៌ដែលបានរក្សាទុករបស់អ្នក មាននៅលើគ្រប់ឧបករណ៍ទាំងអស់មែនទេ? ចុះឈ្មោះប្រើ ឬចុះឈ្មោះចូល