आमाल 4

4
पतरस की मजालिस आलीया में पेशी से क़ब्ल
1अभी पतरस और यूहन्ना लोगों से कलाम ही कर रहे थे के कुछ काहिन बैतुलमुक़द्दस के रहनुमा और बाज़ सदूक़ी#4:1 सदूक़ी यहूदियों का एक फ़िर्क़ा जो शरीअत-ए-मूसवी को मानता था मगर फ़रिश्तों, रूहों और क़ियामत का मुन्किर था। ये फ़िर्क़ा फ़रीसियों का और हज़रत ईसा का भी मुख़ालिफ़ था। वहां पहुंचे। 2वह सख़्त रंजीदा थे क्यूंके रसूल लोगों को ये तालीम देते थे, जिस तरह हुज़ूर ईसा मुर्दों में से ज़िन्दा हो गये हैं इसी तरह सब लोग मौत के बाद ज़िन्दा हो जायेंगे। 3उन्होंने पतरस और यूहन्ना को गिरिफ़्तार कर लिया और, चूंके शाम का वक़्त था, उन्हें अगले दिन तक के लिये क़ैदख़ाने में डाल दिया। 4फिर भी कई लोग उन का पैग़ाम सुन कर ईमान लाये; और उन की तादाद बढ़ते-बढ़ते पांच हज़ार के क़रीब जा पहुंची।
5अगले दिन यहूदियों के रहनुमा, बुज़ुर्ग और शरीअत के आलिम यरूशलेम में जमा हुए। 6आला काहिन हन्‍ना वहां मौजूद था, और काइफ़ा, यूहन्ना, इस्कन्दर और आला काहिन के ख़ानदान के दूसरे लोग भी मौजूद थे। 7उन्होंने पतरस और यूहन्ना को अपने सामने बुलवाया और उन से पूछा: “तुम ने किस क़ुदरत या किस के नाम से ये काम किया है?”
8तब पतरस, पाक रूह से मामूर होकर उन से यूं गोया हुए: “क़ौम के रहनुमा और बुज़ुर्गो! 9अगर आज हम से इस एहसान की बाबत बाज़पुर्स की जाती है जो एक नातुवां पर हुआ जो हम ने एक मफ़्लूज के लिये किया और उसे शिफ़ा दी, 10फिर अब ये, तुम्हें और सारी इस्राईली क़ौम को मालूम हो: ये शख़्स उन हुज़ूर ईसा अलमसीह नासरी, जिसे तुम ने मस्लूब किया, लेकिन जिसे ख़ुदा ने उसे मुर्दों में से ज़िन्दा कर दिया, के नाम की क़ुदरत से शिफ़ायाब होकर तुम्हारे सामने मौजूद है। 11हुज़ूर ईसा ही
“ ‘वोही पत्थर हैं जिसे तुम मेमारों ने रद्द कर दिया,
लेकिन वोही कोने के सिरे का पत्थर हो गये।’#4:11 ज़बूर 118:22
12नजात किसी और के वसीले से नहीं है, क्यूंके आसमान के नीचे लोगों को कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया है जिस के वसीले से हम नजात पा सकें।”
13जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना की दिलेरी देखी और उन्हें मालूम हुआ के वह अनपढ़, मामूली आदमी हैं, तो बहुत हैरान हुए और तब उन्होंने जान लिया के ये आदमी हुज़ूर ईसा के साथ रह चुके हैं। 14लेकिन वह उन के ख़िलाफ़ कुछ न कह सके इसलिये के जिस शख़्स ने शिफ़ा पाई थी वह उन के साथ खड़ा हुआ था। 15चुनांचे उन्होंने पतरस और यूहन्ना को मज्लिस आम्मा से बाहर जाने को कहा और आपस में मशवरा कर के कहने लगे, 16“हम इन आदमियों के साथ क्या करें? यरूशलेम के सब लोग जानते हैं के उन्होंने एक बड़ा मोजिज़ा कर दिखाया है, और जिस का हम भी इन्कार नहीं कर सकते। 17लेकिन हम नहीं चाहते के ये बात लोगों में ज़्यादा मशहूर हो, बेहतर यही है के हम उन्हें तम्बीह कर दें के वह आइन्दा हुज़ूर ईसा का नाम ले कर किसी से बात न करें।”
18लिहाज़ा उन्होंने उन्हें अन्दर बुलाकर हुक्म दिया के हुज़ूर ईसा का नाम ले कर हरगिज़ बात न करें और न तालीम दें। 19लेकिन पतरस और यूहन्ना ने उन्हें जवाब दिया, “क्या ख़ुदा की नज़र में ये भला है: हम तुम्हारी बात मानें, न के ख़ुदा की? तुम ख़ुद ही फ़ैसला करो! 20हमारे लिये मुम्किन नहीं के हम ने जो कुछ देखा और सुना है इस का बयान न करें।”
21तब उन्होंने उन को डरा धमका कर छोड़ दिया। दरअस्ल वह फ़ैसला न कर सके के उन्हें सज़ा दें तो कैसे दें, क्यूंके तमाम लोग इस माजरे के सबब से ख़ुदा की तम्जीद कर रहे थे। 22और जो आदमी मोजिज़ाना तौर पर शिफ़ायाब हुआ था, चालीस बरस से ऊपर का था।
मोमिनीन की दुआ
23अपनी रिहाई के बाद, पतरस और यूहन्ना अपने लोगों के पास चले गये और जो कुछ अहम-काहिनों और बुज़ुर्गों ने उन से कहा था, उन का बयान किया। 24जब उन्होंने ये बातें सुनीं, तो बुलन्द आवाज़ से ख़ुदा से दुआ करने लगे। उन्होंने फ़रमाया, “ऐ क़ादिर-ए-मुतलक़ ख़ुदावन्द,” तूने आसमानों और ज़मीन और समुन्दर को और जो कुछ उन में मौजूद हर चीज़ को पैदा किया है। 25तूने पाक रूह के वसीले से अपने ख़ादिम, और हमारे बाप दाऊद की ज़बानी फ़रमाया:
“ ‘क़ौमें तैश में क्यूं हैं
और उम्मतों ने फ़ुज़ूल मन्सूबे बांधे?
26ज़मीन के बादशाह उठ खड़े हुए
और हुक्मरां इकट्-ठा हो गये
ख़ुदावन्द के ख़िलाफ़
और उस के मम्सूह#4:26 मम्सूह यानी इब्रानी ज़बान में मसह किया गया, असल यूनानी ज़बान में ख़्रिस्तुस लफ़्ज़ आया है। की मुख़ालफ़त की।’#4:26 ज़बूर 2:1, 2
27ये हक़ीक़त है के हेरोदेस और पुन्तियुस पीलातुस ने इस शहर में ग़ैरयहूदी और इस्राईली लोग ये सब मिल कर तेरे मुक़द्दस ख़ादिम हुज़ूर ईसा के ख़िलाफ़ हो गये जिसे तूने अलमसीह मुक़र्रर किया। 28वह इसलिये जमा हुए के जो कुछ तो अपनी क़ुदरत और इरादे के मुताबिक़ पहले ही से ठहरा चुका था उसे अमल में लायेंगे। 29अब, ऐ ख़ुदावन्द, उन की धमकीयों को देख और अपने बन्दों को तौफ़ीक़ बख़्श के वह तेरा कलाम बड़ी दिलेरी के साथ लोगों को सुनायें। 30ख़ुदा अपना हाथ बढ़ा और अपने मुक़द्दस ख़ादिम हुज़ूर ईसा के नाम से शिफ़ा बख़्श, मोजिज़े दिखा और हैरत-अंगेज़ काम ज़ाहिर कर।”
31जब वह दुआ कर चुके तो वह जगह जहां वह जमा थे लरज़ उठी और वह सब पाक रूह से मामूर हो गये और ख़ुदा का कलाम दिलेरी से सुनाने लगे।
मोमिनीन का मुश्तरका माल
32मोमिनीन की जमाअत एक दिल और एक जान थी। कोई भी ऐसा न था जो अपने माल को सिर्फ़ अपना समझता हो बल्के दूसरों को भी सारी चीज़ों में शरीक समझता था। 33और रसूल बड़ी क़ुदरत के साथ ख़ुदावन्द ईसा के मुर्दों में से जी उठने की गवाही देते थे। और उन सब पर ख़ुदा का बड़ा फ़ज़ल था 34उन में कोई भी मोहताज न था। वक़्तन-फ़-वक़्तन जो लोग ज़मीन या मकान के मालिक थे वह उन्हें बेच-बेच कर, उन की क़ीमत लाते थे। 35और उसे रसूलों के क़दमों में रख देते थे, और वह हर एक को उस की ज़रूरत के मुताबिक़ बांट दी जाती थी।
36यूसुफ़, एक लावी जो साइप्रस का बाशिन्दा था, इस को रसूलों ने बरनबास का नाम दिया (जिस का मतलब है “नसीहत का बेटा”), 37इस ने अपना खेत बेचा और क़ीमत लाकर रसूलों के क़दमों में रख दी।

ទើបបានជ្រើសរើសហើយ៖

आमाल 4: UCVD

គំនូស​ចំណាំ

ចែក​រំលែក

ចម្លង

None

ចង់ឱ្យគំនូសពណ៌ដែលបានរក្សាទុករបស់អ្នក មាននៅលើគ្រប់ឧបករណ៍ទាំងអស់មែនទេ? ចុះឈ្មោះប្រើ ឬចុះឈ្មោះចូល