वह औरत ये देखकर के वह येसु से छिप नहीं सकती, कांपती हुई सामने आई और उन के क़दमों पर गिरकर सारे लोगों के सामने बताने लगी के उस ने किस ग़रज़ से येसु को छुआ था और वह किस तरह छूते ही शिफ़ायाब हो गई थी। येसु ने उस से कहा, “बेटी! तुम्हारे ईमान ने तुम्हें शिफ़ा बख़्शी। सलामती के साथ रुख़्सत हो!”