1
मरकुस 15:34
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
तीसरे पहर यीशु ने बड़े शब्द से पुकार कर कहा, “इलोई, इलोई, लमा शबक्तनी?” जिसका अर्थ यह है, “हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तू ने मुझे क्यों छोड़ दिया?”
ប្រៀបធៀប
រុករក मरकुस 15:34
2
मरकुस 15:39
जो सूबेदार उसके सामने खड़ा था, जब उसे यूँ चिल्लाकर प्राण छोड़ते हुए देखा, तो उसने कहा, “सचमुच यह मनुष्य, परमेश्वर का पुत्र था!”
រុករក मरकुस 15:39
3
मरकुस 15:38
और मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया।
រុករក मरकुस 15:38
4
मरकुस 15:37
तब यीशु ने बड़े शब्द से चिल्लाकर प्राण छोड़ दिये।
រុករក मरकुस 15:37
5
मरकुस 15:33
दोपहर होने पर सारे देश में अन्धियारा छा गया, और तीसरे पहर तक रहा।
រុករក मरकुस 15:33
6
मरकुस 15:15
तब पिलातुस ने भीड़ को प्रसन्न करने की इच्छा से, बरअब्बा को उनके लिये छोड़ दिया, और यीशु को कोड़े लगवाकर सौंप दिया कि क्रूस पर चढ़ाया जाए।
រុករក मरकुस 15:15
គេហ៍
ព្រះគម្ពីរ
គម្រោងអាន
វីដេអូ