1
मरकुस 14:36
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
और कहा, “हे अब्बा, हे पिता, तुझ से सब कुछ हो सकता है; इस कटोरे को मेरे पास से हटा ले : तौभी जैसा मैं चाहता हूँ वैसा नहीं, पर जो तू चाहता है वही हो।”
ប្រៀបធៀប
រុករក मरकुस 14:36
2
मरकुस 14:38
जागते और प्रार्थना करते रहो कि तुम परीक्षा में न पड़ो। आत्मा तो तैयार है, पर शरीर दुर्बल है।”
រុករក मरकुस 14:38
3
मरकुस 14:9
मैं तुम से सच कहता हूँ कि सारे जगत में जहाँ कहीं सुसमाचार प्रचार किया जाएगा, वहाँ उसके इस काम की चर्चा भी उसके स्मरण में की जाएगी।”
រុករក मरकुस 14:9
4
मरकुस 14:34
और उनसे कहा, “मेरा मन बहुत उदास है, यहाँ तक कि मैं मरने पर हूँ : तुम यहाँ ठहरो, और जागते रहो।”
រុករក मरकुस 14:34
5
मरकुस 14:22
जब वे खा ही रहे थे, उसने रोटी ली, और आशीष माँगकर तोड़ी, और उन्हें दी, और कहा, “लो, यह मेरी देह है।”
រុករក मरकुस 14:22
6
मरकुस 14:23-24
फिर उसने कटोरा लेकर धन्यवाद किया, और उन्हें दिया; और उन सब ने उसमें से पीया। और उसने उनसे कहा, “यह वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये बहाया जाता है।
រុករក मरकुस 14:23-24
7
मरकुस 14:27
तब यीशु ने उनसे कहा, “तुम सब ठोकर खाओगे, क्योंकि लिखा है : ‘मैं रखवाले को मारूँगा, और भेड़ें तितर–बितर हो जाएँगी।’
រុករក मरकुस 14:27
8
मरकुस 14:42
उठो, चलें! देखो, मेरा पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है!”
រុករក मरकुस 14:42
9
मरकुस 14:30
यीशु ने उससे कहा, “मैं तुझ से सच कहता हूँ कि आज ही इसी रात को मुर्ग़ के दो बार बाँग देने से पहले, तू तीन बार मुझ से मुकर जाएगा।”
រុករក मरकुस 14:30
គេហ៍
ព្រះគម្ពីរ
គម្រោងអាន
វីដេអូ