1
उत्पत्ति 43:23
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
उसने कहा, “तुम्हारा कुशल हो, मत डरो! तुम्हारा परमेश्वर, जो तुम्हारे पिता का भी परमेश्वर है, उसी ने तुम को तुम्हारे बोरों में धन दिया होगा, तुम्हारा रुपया तो मुझको मिल गया था।” फिर उसने शिमोन को निकालकर उनके संग कर दिया।
ប្រៀបធៀប
រុករក उत्पत्ति 43:23
2
उत्पत्ति 43:30
तब अपने भाई के स्नेह से मन भर आने के कारण और यह सोचकर कि मैं कहाँ जाकर रोऊँ, यूसुफ तुरन्त अपनी कोठरी में गया, और वहाँ रो पड़ा।
រុករក उत्पत्ति 43:30
គេហ៍
ព្រះគម្ពីរ
គម្រោងអាន
វីដេអូ