1
उत्पत्ति 42:21
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
उन्होंने आपस में कहा, “नि:सन्देह हम अपने भाई के विषय में दोषी हैं, क्योंकि जब उसने हम से गिड़गिड़ाकर विनती की, तब भी हम ने यह देखकर कि उसका जीवन कैसे संकट में पड़ा है, उसकी न सुनी; इसी कारण हम भी अब इस संकट में पड़े हैं।”
ប្រៀបធៀប
រុករក उत्पत्ति 42:21
2
उत्पत्ति 42:6
यूसुफ तो मिस्र देश का अधिकारी था, और उस देश के सब लोगों के हाथ वही अन्न बेचता था; इसलिये जब यूसुफ के भाई आए तब भूमि पर मुँह के बल गिरके उसको दण्डवत् किया।
រុករក उत्पत्ति 42:6
3
उत्पत्ति 42:7
उनको देखकर यूसुफ ने पहिचान तो लिया, परन्तु उनके सामने भोला बनके कठोरता के साथ उनसे पूछा, “तुम कहाँ से आते हो?” उन्होंने कहा, “हम कनान देश से अन्न मोल लेने के लिये आए हैं।”
រុករក उत्पत्ति 42:7
គេហ៍
ព្រះគម្ពីរ
គម្រោងអាន
វីដេអូ