1
मत्ती 26:41
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
जागते रहो और प्रार्थना करते रहो, जिससे तुम परीक्षा में न पड़ो। आत्मा तो तत्पर है, परन्तु शरीर दुर्बल।”
Linganisha
Chunguza मत्ती 26:41
2
मत्ती 26:38
और उन से बोले, “मैं अत्यन्त व्याकुल हूँ मानो मेरे प्राण निकल रहे हों! तुम यहाँ ठहरो और मेरे साथ जागते रहो।”
Chunguza मत्ती 26:38
3
मत्ती 26:39
येशु कुछ आगे बढ़े और उन्होंने भूमि पर मुँह के बल गिर कर यह प्रार्थना की, “मेरे पिता! यदि हो सके, तो यह प्याला मुझ से टल जाए। फिर भी मेरी नहीं, बल्कि तेरी इच्छा पूरी हो।”
Chunguza मत्ती 26:39
4
मत्ती 26:28
क्योंकि यह विधान का मेरा रक्त है, जो बहुतों की पापक्षमा के लिए बहाया जा रहा है।
Chunguza मत्ती 26:28
5
मत्ती 26:26
शिष्यों के साथ भोजन करते समय येशु ने रोटी ली, आशिष माँग कर तोड़ी और शिष्यों को दी, और कहा, “लो, खाओ। यह मेरी देह है।”
Chunguza मत्ती 26:26
6
मत्ती 26:27
तब उन्होंने कटोरा लिया और परमेश्वर को धन्यवाद दिया और यह कहते हुए उसे शिष्यों को दिया, “तुम सब इस में से पियो
Chunguza मत्ती 26:27
7
मत्ती 26:40
तब वह अपने शिष्यों के पास गये और उन्हें सोया हुआ देख कर पतरस से बोले, “क्या तुम लोग घण्टे भर भी मेरे साथ नहीं जाग सके?
Chunguza मत्ती 26:40
8
मत्ती 26:29
मैं तुम से कहता हूँ : मैं दाख का यह रस उस दिन तक नहीं पिऊंगा, जब तक मैं अपने पिता के राज्य में तुम्हारे साथ नया रस न पिऊं।”
Chunguza मत्ती 26:29
9
मत्ती 26:75
अब पतरस को येशु के वे शब्द स्मरण हुए जो उन्होंने उससे कहे थे : “मुर्गे के बाँग देने से पहले ही तुम मुझे तीन बार अस्वीकार करोगे,” और वह बाहर निकल कर फूट-फूट कर रोने लगा।
Chunguza मत्ती 26:75
10
मत्ती 26:46
उठो! हम चलें! देखो, मुझे पकड़वाने वाला निकट आ गया है।”
Chunguza मत्ती 26:46
11
मत्ती 26:52
येशु ने उससे कहा, “तलवार म्यान में कर लो, क्योंकि जो तलवार उठाते हैं, वे तलवार से ही मारे जाते हैं।
Chunguza मत्ती 26:52
Nyumbani
Biblia
Mipango
Video