1
मत्ती 25:40
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
“राजा उन्हें यह उत्तर देगा, ‘मैं तुम से सच कहता हूँ, जो कुछ तुम ने मेरे इन छोटे से छोटे भाई-बहिनों में से किसी एक के लिए किया, वह तुम ने मेरे लिए ही किया।’
Linganisha
Chunguza मत्ती 25:40
2
मत्ती 25:21
उसके स्वामी ने उससे कहा, ‘शाबाश, भले और ईमानदार सेवक! तुम थोड़े में ईमानदार रहे, मैं तुम्हें बहुत वस्तुओं पर अधिकार दूँगा। अपने स्वामी के आनन्द में सहभागी हो।’
Chunguza मत्ती 25:21
3
मत्ती 25:29
क्योंकि जिसके पास है, उस को और दिया जाएगा और उसके पास बहुत हो जाएगा; लेकिन जिसके पास नहीं है, उससे वह भी ले लिया जाएगा, जो उसके पास है।
Chunguza मत्ती 25:29
4
मत्ती 25:13
“इसलिए जागते रहो, क्योंकि तुम न तो उस दिन को जानते हो और न उस घड़ी को।
Chunguza मत्ती 25:13
5
मत्ती 25:35
क्योंकि मैं भूखा था और तुम ने मुझे भोजन खिलाया। मैं प्यासा था और तुम ने मुझे पानी पिलाया। मैं परदेशी था और तुम ने मुझे अपने यहाँ ठहराया।
Chunguza मत्ती 25:35
6
मत्ती 25:23
Chunguza मत्ती 25:23
7
मत्ती 25:36
मैं नंगा था और तुम ने मुझे वस्त्र पहिनाया। मैं बीमार था और तुम ने मेरी देखभाल की। मैं बन्दी था और तुम मुझ से मिलने आए।’
Chunguza मत्ती 25:36
Nyumbani
Biblia
Mipango
Video