1
मत्ती 27:46
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
लगभग तीन बजे येशु ने ऊंचे स्वर से पुकारा, “एली! एली! लेमा सबकतानी?” अर्थात् “हे मेरे परमेश्वर! हे मेरे परमेश्वर! तूने मुझे क्यों त्याग दिया है?”
Linganisha
Chunguza मत्ती 27:46
2
मत्ती 27:51-52
उसी समय मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया। पृथ्वी काँप उठी। चट्टानें फट गयीं। कबरें खुल गयीं और बहुत-से मृत सन्तों के शरीर पुनर्जीवित हो गये।
Chunguza मत्ती 27:51-52
3
मत्ती 27:50
तब येशु ने फिर ऊंचे स्वर से चिल्ला कर अपना प्राण त्याग दिया।
Chunguza मत्ती 27:50
4
मत्ती 27:54
शतपति और उसके साथ येशु पर पहरा देने वाले सैनिक भूकम्प और इन सब घटनाओं को देख कर अत्यन्त भयभीत हो गये और बोल उठे, “निश्चय ही, यह परमेश्वर का पुत्र था।”
Chunguza मत्ती 27:54
5
मत्ती 27:45
दोपहर से लेकर तीन बजे तक समस्त पृथ्वी पर अँधेरा छाया रहा।
Chunguza मत्ती 27:45
6
मत्ती 27:22-23
इस पर पिलातुस ने उन से कहा, “तो, मैं येशु का क्या करूँ, जो मसीह कहलाता है?” सब ने उत्तर दिया, “इसे क्रूस पर चढ़ाया जाए।” पिलातुस ने पूछा, “क्यों? इसने कौन-सा अपराध किया है?” किन्तु वे और भी जोर से चिल्ला उठे, “इसे क्रूस पर चढ़ाया जाए!”
Chunguza मत्ती 27:22-23
Nyumbani
Biblia
Mipango
Video