YouVersion Logo
Search Icon

यीशु के चमत्कार: उनके परमेश्वरीय स्वरूप का प्रकटीकरणSample

यीशु के चमत्कार: उनके परमेश्वरीय स्वरूप का प्रकटीकरण

DAY 2 OF 9

आधिकारी के पुत्र की चंगाई

एक राज पदाधिकारी अपने बेटे की चंगाई के लिए यीशु से याचना करते हैं।

यीशु उनके बेटे को चंगा कर देते हैं और उनका पूरा परिवार परमेश्‍वर पर विश्‍वास करता है।

प्रश्‍न १: विश्‍वास के कौन से ऐसे कदम है जिनके लिये यीशु आपसे आग्रह कर रहें हैं,

लेकिन आप उन्‍हें लेने में विलम्‍ब कर रहे हैं समझायें?

प्रश्‍न २: यदि आपकी किसी प्रार्थना का प्रभु यीशु मसीह ने शानदार तरीके से जवाब दिया तो

उस समय का वर्णन कीजिये?

प्रश्‍न ३: राज पदाधिकारी आस्‍वस्‍त थे कि यीशु उनके बेटे को स्‍वस्‍थ कर देंगे। मसीही लोग कैसे यीशु पर अधिक भरोसा कर सकते हैं कि यीशु उनके जीवन की समस्‍याओं का हल निकाल सकते हैं?

Scripture

About this Plan

यीशु के चमत्कार: उनके परमेश्वरीय स्वरूप का प्रकटीकरण

यीशु के आश्चर्यकर्मों की छानबीन करें। प्रत्येक उसके ईश्वर पुत्र होने की पहचान प्रगट करता है। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित प्रतिदिन की योजनानुसार एक मुख्य आश्चर्यकर्म दर्शाता है।

More