कठिन मार्गों में उमड़ना Sample

राजभवन में उमड़ना
यूसुफ को फिरौन के पास लाया गया और उसने उसके स्वप्नों की सही व्याख्या की, जिसमें सात वर्ष के गंभीर अकाल और सूखे का पता चलता है। यूसुफ समझदारी से पूछे गए स्वप्नों के अर्थ बताने के अलावा आगे बढ़कर फिरौन को आने वाले अकाल का सामना करने की योजना सुझाता है।
फिरौन तुरन्त यूसुफ को समझदारी के साथ स्वप्नों का अर्थ बताने, तथा बताई गयी योजना के अधिकारी और राजा के बाद आज्ञा देने वाले दूसरे व्यक्ति के रूप में यूसुफ को चुनता है। यूसुफ को रातों रात घूरे से उठाकर धन दौलत से भर दिया गया और मिस्र यूसुफ की अगुवाई में भविष्य के लिए तैयारी करने लगा। उसका नाम बदलकर सापनत-पनाह रख दिया गया, मिस्र के एक याजक की पुत्री आसनत से उसका विवाह करा दिया गया और इस दौरान उनके दो पुत्र उत्पन्न हुए। परमेश्वर ने उसके जीवन को फिर से बदलकर उसके द्वारा किये गए वर्षों के इन्तज़ार का बदला दिया। परमेश्वर ने उसे एक नया परिवार, नया घर और एक नए स्तर की अगुवाई दी। जिस तत्परता के साथ यूसुफ ने अपने सामने रखे गए अवसरों और अपने जीवन को शुरू करने के लिए स्पष्टता का प्रदर्शन किया, वह परमेश्वर द्वारा निर्देशित एक जीवन को दर्शाता है। उसने अपने एक पुत्र का नाम मनश्शे रखा जिसका अर्थ है “परमेश्वर ने मुझसे मेरा सारा क्लेश दूर किया, और मेरे पिता का सारा घराना भुला दिया है।” और दूसरे पुत्र का नाम एप्रैम रखा जिसका अर्थ है कि “परमेश्वर ने मुझे दुःख भोगने के देश में फलवन्त किया है” और यह दर्शाया कि परमेश्वर उसकी जीवन यात्रा के दौरान कैसा भला बना रहा।
आपकी सफलता बस दूर किसी कोने में या लम्बे मार्ग के अन्त में छुपी हो सकती है। चाहे कुछ भी हो, विजय आपकी है। आप परमेश्वर को कठिन मार्गों में भी काम करते हुए और उसी के द्वारा भलाई को उत्पन्न होते हुए देखेंगे। आप अपने लम्बे इन्तज़ार के दौरान उसकी उपस्थिति को महसूस करेंगे, अपने युद्ध में उसके जयवन्त हाथ को देखेंगे और अपने जीवन के ऊपर उसके स्पर्श को देखने और महसूस करने के बाद एक मधुर आनन्द का अनुभव करेंगे। इस बीच, अपने जीवन के हर पहलू में केवल उसी पर भरोसा रखें- किसी भी बात की चिंता न करें, चाहे वो बड़ी हों या छोटी लेकिन प्रत्येक विषय के लिये प्रार्थना करें और हर कीमत पर आशा के साथ दृढ़ बने रहें।
Scripture
About this Plan

क्या आज आप बहुतायत से उमड़ने वाले स्थान से चलने, कम करने, प्रेम करने और सेवा करने का निर्णय लेंगे? क्या आप पवित्र आत्मा से प्रार्थना करना चाहेगें कि वह आपको इस हद तक भर दे ताकि जब दूसरे लोग आपको देखें तो उन्हें भली प्रकार से सींचा गया बगीचा या ऐसा उमड़ता हुआ झरना नज़र आये जिसका पानी किसी भी मौसम में कभी नहीं सूखता ?
More
Related Plans

After Your Heart

Overcoming Offense

POWER UP: 5 Days of Inspiration for Connecting to God's Power

1 Samuel | Chapter Summaries + Study Questions

2 Chronicles | Chapter Summaries + Study Questions

Battling Addiction

Journey Through Jeremiah & Lamentations

Journey Through Minor Prophets, Part 2

Forever Open: A Pilgrimage of the Heart
