YouVersion Logo
Search Icon

अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पलSample

अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पल

DAY 14 OF 20

  प्रार्थना विजय को लाती है

प्रेरित पौलुस हमें निरतंर प्रार्थना करने के लिए उत्साहित करता है। जब उसने प्रार्थना की, तब उसने स्वयं अपने जीवन में कई क्षेत्रों में विजय पाई थी। वह एक प्रार्थना-योद्धा था। भजन 143:1 में दाऊद ने प्रार्थना की और अपनी परिस्थिति के ऊपर विजय पाई।

हमारे पास एक महान और जीवित परमेश्वर  है जिनके कान हमेशा हमारी प्रार्थनाओं की ओर लगे रहते हैं। प्रार्थना का सरल अर्थ है, परमेश्वर से बातें करना और अपने हृदय को उनके सामने उंडेल देना। हन्ना ने प्रार्थना की और अपने बांझपन के ऊपर विजय पाई। एस्तेर ने अपने लोगों के साथ मिलकर प्रार्थना की और राजा की कृपा का पात्र बनी और साथ ही अपने पूरे समुदाय के लिए एक जीवन-रक्षक उपकरण बनी। प्रार्थना हमारे शत्रु  के विरूद्ध एक महान हथियार है। एस्तेर की तरह, आप दूसरों के साथ मिलकर प्रार्थना कर सकते हो और अपने शहर और समुदाय में एक महान जागृति को ला सकते हो।

सन् 2004 में, मेरे गुर्दे में एक पथरी थी। डॉक्टर ने एक बड़े  ऑपरेशन का सुझाव दिया। मेरा गुर्दा काफी सूज गया था और मेरे पास सर्जरी कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। एक दिन, जब मैं प्रार्थना कर रही थीं, तब मैंने एक दर्शन देखा कि मेरे गुर्दे में की पथरी चूर हो गई है। मैंने उस दर्शन पर विश्वास किया और मैं बिना सर्जरी के पूरी तरह चंगी हो गई। सारी महिमा हमारे महान और सामर्थी परमेश्वर को ही मिले!

जब हम प्रार्थना करते हैं तब पवित्रात्मा हमारे बगल में आ जाता है और हमारी कमजोरियों में हमारी मदद करता है जब हम नहीं जानते कि कैसे प्रार्थना करनी चाहिए। वह हमारे द्वारा प्रार्थना करता है (रोमियो 8:26)। मसीह में हम जयवंत से भी बढ़कर हैं। हन्ना एक बूढ़ी विधवा थी जो लगातार दिन और रात प्रार्थना करती रही जब तक कि उसने संसार के उद्धारकर्ता को देख नहीं लिया। यीशु, हमारा प्रभु और उद्धारकर्ता, स्वयं प्रार्थना के एक जीवन को जीने का सबसे उत्तम उदाहरण है। उसने शैतान, पाप, बीमारी और मृत्यु के ऊपर जय पाई।

प्रार्थना

हे पिता, आपके पुत्र प्रभु यीशु के नाम में, मैं आपसे बिनती करता हूं कि मुझे प्रार्थना करने और मेरे जीवन के सभी निराशाजनक परिस्थितियों पर जय पाने में मेरी मदद कीजिए। आमीन्।

About this Plan

अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पल

प्रतिदिन के मनन को पढ़िए और पवित्रशास्त्र की आयतों का मनन कीजिए। एक जीवन परिवर्तित करने वाली गवाही या परमेश्वर के अलौकिक सामर्थ के प्रदर्शन को पढ़ने के बाद कुछ समय के लिए रूकें। अंत में दी गई प्रार्थना या घोषणा के अर्थ को समझते हुए उसे दोहराएं। इस बात को जानें कि परमेश्वर के जिस प्रेम और सामर्थ को लेखकों ने अनुभव किया था, वह आपका भी हो सकता है।

More