पैदाइश 6:20-7

पैदाइश 6:20-7 URHCV

तब ख़ुदा ने उसे ख़ाब में फ़रमाया, “हां, मैं जानता हूं के तूने ये काम रास्त दिली से किया है और इसी लिये मैंने तुझे अपने ख़िलाफ़ गुनाह करने से बाज़ रखा और सारह को छूने नहीं दिया। अब तुम उस आदमी की बीवी लौटा दो क्यूंके वह नबी है और वह तुम्हारी ख़ातिर दुआ करेगा और तुम जीते रहोगे। लेकिन अगर तुम ने उसे न लौटाया तो यक़ीन जानो के तुम और तुम्हारे सब लोग हलाक हो जायेंगे।”

អាន पैदाइश 20