और ख़ुदा ने फ़रमाया, “और जो अह्द मैं अपने और तुम्हारे और हर जानदार के दरमियान बांधता हूं जो तुम्हारे साथ हैं, और जो अह्द आने वाली पुश्तों के लिये है, उस का निशान ये है: मैंने बादलों में अपनी क़ौस-ए-कुज़ह को क़ाइम किया है, और वह मेरे और ज़मीन के दरमियान अह्द का निशान होगी।