1
पैदाइश 6:11-7
किताब-ए-मुक़द्दस, उर्दू हमअस्र तरजुमा
URHCV
याहवेह ने फ़रमाया, “अगर ये लोग एक होते हुए और एक ही ज़बान बोलते हुए ये काम करने लगे हैं, तो ये जिस बात का इरादा करेंगे उसे पूरा ही कर के दम लेंगे। आओ, हम नीचे जा कर उन की ज़बान में इख़्तिलाफ़ पैदा करें ताके वह एक दूसरे की बात ही न समझ सकें।”
ប្រៀបធៀប
រុករក पैदाइश 11:6-7
2
पैदाइश 4:11
फिर उन्होंने कहा, “आओ, हम अपने लिये एक शहर बसाएं और उस में एक ऐसा बुर्ज तामीर करें जिस की चोटी आसमान तक जा पहुंचे, ताके हमारा नाम मशहूर हो और हम तमाम रूए ज़मीन पर तितर-बितर न हों।”
រុករក पैदाइश 11:4
3
पैदाइश 9:11
इसी लिये उस शहर का नाम बाबेल पड़ गया क्यूंके वहां याहवेह ने सारे जहां की ज़बान में इख़्तिलाफ़ डाला था। वहां से याहवेह ने उन्हें तमाम रूए ज़मीन पर मुन्तशिर कर दिया।
រុករក पैदाइश 11:9
4
पैदाइश 1:11
सारी ज़मीन पर एक ही ज़बान और एक ही बोली थी।
រុករក पैदाइश 11:1
5
पैदाइश 5:11
लेकिन याहवेह उस शहर और बुर्ज को देखने के लिये जिसे लोग बना रहे थे नीचे उतर आये।
រុករក पैदाइश 11:5
6
पैदाइश 8:11
लिहाज़ा याहवेह ने उन्हें वहां से तमाम रूए ज़मीन पर मुन्तशिर कर दिया और वह शहर की तामीर से बाज़ आये।
រុករក पैदाइश 11:8
គេហ៍
ព្រះគម្ពីរ
គម្រោងអាន
វីដេអូ