पर जब हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर की कृपा और मनुष्यों के लिए उसका प्रेम प्रकट हुआ,
यह धार्मिकता के कामों के कारण नहीं, जो हमने स्वयं किए, पर उसने अपनी दया से हमारा उद्धार किया, नये जन्म के स्नान, और पवित्र-आत्मा द्वारा नए बनाने से।
जिसे परमेश्वर ने हमारे उद्धारकर्ता यीशु मसीह के द्वारा हम पर अधिकाई से उण्डेला।
ताकि उसके अनुग्रह से धर्मी ठहरकर, अनन्त जीवन की दृढ़ आशा के अनुसार वारिस बनें।