1
निर्गमन 4:11-12
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
यहोवा ने उससे कहा, “मनुष्य का मुँह किसने बनाया है? और मनुष्य को गूँगा, या बहिरा, या देखनेवाला, या अंधा, मुझ यहोवा को छोड़ कौन बनाता है? अब जा, मैं तेरे मुख के संग होकर जो तुझे कहना होगा वह तुझे सिखलाता जाऊँगा।”
ប្រៀបធៀប
រុករក निर्गमन 4:11-12
2
निर्गमन 4:10
मूसा ने यहोवा से कहा, “हे मेरे प्रभु, मैं बोलने में निपुण नहीं, न तो पहले था, और न जब से तू अपने दास से बातें करने लगा; मैं तो मुँह और जीभ का भद्दा हूँ।”
រុករក निर्गमन 4:10
3
निर्गमन 4:14
तब यहोवा का कोप मूसा पर भड़का और उसने कहा, “क्या तेरा भाई लेवीय हारून नहीं है? मुझे निश्चय है कि वह बोलने में निपुण है, और वह तुझ से भेंट के लिये निकला आता है; और तुझे देखकर मन में आनन्दित होगा।
រុករក निर्गमन 4:14
គេហ៍
ព្រះគម្ពីរ
គម្រោងអាន
វីដេអូ