1
प्रेरितों 27:25
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
इसलिये, हे सज्जनो, ढाढ़स बाँधो; क्योंकि मैं परमेश्वर का विश्वास करता हूँ, कि जैसा मुझ से कहा गया है, वैसा ही होगा।
ប្រៀបធៀប
រុករក प्रेरितों 27:25
2
प्रेरितों 27:23-24
क्योंकि परमेश्वर जिसका मैं हूँ, और जिसकी सेवा करता हूँ, उसके स्वर्गदूत ने आज रात मेरे पास आकर कहा, ‘हे पौलुस, मत डर! तुझे कैसर के सामने खड़ा होना अवश्य है। देख, परमेश्वर ने सब को जो तेरे साथ यात्रा करते हैं, तुझे दिया है।’
រុករក प्रेरितों 27:23-24
3
प्रेरितों 27:22
परन्तु अब मैं तुम्हें समझाता हूँ कि ढाढ़स बाँधो, क्योंकि तुम में से किसी के प्राण की हानि न होगी, पर केवल जहाज की।
រុករក प्रेरितों 27:22
គេហ៍
ព្រះគម្ពីរ
គម្រោងអាន
វីដេអូ