1
प्रेरितों 13:2-3
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
HINOVBSI
जब वे उपवास सहित प्रभु की उपासना कर रहे थे, तो पवित्र आत्मा ने कहा, “मेरे लिये बरनबास और शाऊल को उस काम के लिये अलग करो जिसके लिये मैं ने उन्हें बुलाया है।” तब उन्होंने उपवास और प्रार्थना करके और उन पर हाथ रखकर उन्हें विदा किया।
ប្រៀបធៀប
រុករក प्रेरितों 13:2-3
2
प्रेरितों 13:39
और जिन बातों में तुम मूसा की व्यवस्था के द्वारा निर्दोष नहीं ठहर सकते थे, उन्हीं सब में हर एक विश्वास करनेवाला उसके द्वारा निर्दोष ठहरता है।
រុករក प्रेरितों 13:39
3
प्रेरितों 13:47
क्योंकि प्रभु ने हमें यह आज्ञा दी है, ‘मैं ने तुझे अन्यजातियों के लिये ज्योति ठहराया है, ताकि तू पृथ्वी की छोर तक उद्धार का द्वार हो’।”
រុករក प्रेरितों 13:47
គេហ៍
ព្រះគម្ពីរ
គម្រោងអាន
វីដេអូ