माफ़ी हैं…..Sample

हम ख़ुदा पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं!
सलाम,
आपके ज़िंदगी में सबसे मुश्किल काम कौन सा रहा है? हो सकता है कि आपको कुछ चुनौतीपूर्ण काम या बड़ी कामयाबियाँ याद आएं, लेकिन मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था उन लोगों को माफ़ करना जिन्होंने मुझे सबसे ज़्यादा चोट पहुँचाई थी। मेरे ज़िंदगी में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने मुझे गहरा घाव दिया था और उन गुनाहों को माफ़ करना आसान नहीं था।
क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है? या शायद किसी और के साथ जिसे आप जानते हो?
बाइबल हमसे कहती है कि हमें दूसरों को माफ़ करना चाहिए:
"यदि किसी को किसी के विरुद्ध कोई शिकायत है तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे को क्षमा करो। जैसे प्रभु ने तुम्हें क्षमा किया, वैसे तुम भी करो।" – कुलुस्सियों ३:१३
किसी को माफ़ करने से, हम उसपर या ख़ुदा पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। ख़ुदा ने ये आदेश हम सबके फायदे के लिए ही दिया है।
आप सोच रहे हो, ‘वो मेरे माफ़ी के लायक नहीं है; जो उसने किया उसे मै माफ़ नहीं करूँगा!!’ और शायद आप सही हो। लेकिन फिर भी उसे माफ़ करना ज़रूरी है। क्यों? क्योंकि उसे माफ़ करने से आपको आज़ादी मिलेगी!
"माफ़ ना करना ऐसा है जैसे खुद ज़हर पीकर दूसरे इंसान के मरने का इंतज़ार करना।"
- मॅरियान विलियमसन
अपराध आपके दिल में बुराई के बीज के समान होता है। अगर आप उसे पकड़ कर रखते हो, तो वह जड़ पकड़ लेगा, और उसके साथ कड़वाहट, गुस्सा और नफ़रत आपके ज़िंदगी में उगने लगेगी। लेकिन जब आप माफ़ी करने के लिए चुनते हो, तो आप उन बुराई के जड़ों को उखाड़ फेंकते हो और ख़ुदा आपके दिल में अच्छे चीजों को उगाने का मौका देता है।
यह सिर्फ बाइबिल का ही ज्ञान नहीं है; यह एक मनोवैज्ञानिक सिद्धांत भी है।। अध्ययन करने से पता चला है कि माफ़ी करने से हमारी मानसिक और जिस्मानीसेहत बेहतर बन सकती है – यह एक चमत्कार है!
मैं आपसे एक गुज़ारिश करना चाहता हूँ कि उन लोगों की और उनके गुनाहों की एक सूचि बनाओ जिन्होंने आपको चोट पहुँचाई है, खासकर जिनको आप अब तक माफ़ नहीं कर सके। आने वाले दिनों में, हम साथ मिलकर माफ़ी की तरफ़ कदम बढ़ाएंगे। हो सकता है कि अभी ये नामुमकिन लगे, लेकिन मेरा यक़ीन करे, यह वाकई में फायदे की बात है!
आप एक चमत्कार हैं।
कॅमरॉन मेंडीस
टिप्पणी: इस पठन योजना के पाठ चमत्कार हर दिन की रोज़ाना ई-मेल सदस्यता से लिए गए हैं। अगर आप रोज़ अपने इनबॉक्स में एक प्रेरणादायक ई-मेल हासिल करना चाहते हैं, तो मैं आपको 'चमत्कार हर दिन' की सदस्यता लेने के लिए आमंत्रित करती हूँ।
Scripture
About this Plan

एक ख़ुबसूरत बाइबल सफ़र के ज़रिए अपने ज़िंदगी में माफ़ी की ताक़त को खोजिए, जिसमें हकीक़त से भरी मिसालें और इतिहास के बहादुर माफ़ी के क़िस्से शामिल हैं।
More
Related Plans

HEAL BOLDLY: Healing Is Holy Work - a 5-Day Devotional Journey for Women Ready to Heal, Grow, and Rise

The Unique Ministry of Motherhood

Consciousness of God's Presence

LIVE BOLDLY: Embracing the Abundant Life You Were Born for - Embracing the Abundant Life You Were Born For

Start Strong: 7 Prayers for Bold New Beginnings

The Unworthy Parent: God’s Grace in Your Gaps

Note to Self: Helpful Reminders for Healthier Relationships

Heart of Worship

Gems of Motherhood~ Letters to a Mama: 20ish Things I Wish I Knew Before Becoming a Mom
