YouVersion Logo
Search Icon

BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन Sample

BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन

DAY 6 OF 28

सुसमाचार इस बात का प्रकाशन देता है की वास्तव में यीशु का आत्मा मनुष्यों में निवास कर सकती है और उन्हें परमेश्वर की उपस्थिति की महानता का अनुभव कराने के लिए सक्षम बनाती है| पौलुस प्रेरित इस भेद के विषय में कहता है, “मसीह जो महिमा की आशा है, तुम में रहता है|”  


पढ़ें: कुलुस्सियों १:२५-२९ 


चिंतन करें: जब आप इस अंश को ध्यान से देखते हैं तो कौन से शब्द या वाक्यांश आपके सामने उभर कर आते हैं?  


इस भेद पर विचार कीजिये की यीशु का आत्मा उन लोगों में निवास कर सकता है जो उस पर विश्वास रखते हैं| जब आप इस बात पर विचार करते हैं, तो अपने प्रश्नों, अचम्भे और आश्चर्य को प्रार्थना में बदल कर परमेश्वर को अर्पित कीजिये| 

About this Plan

BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन

बाइबिल प्रोजेक्ट ने व्यक्ति-विशेष, छोटे समूहों एवं परिवारों को प्रेरित करने के लिए यीशु-आगमन सम्बन्धी चिंतन की संरचना की है ताकि वे यीशु के आगमन या आने का उत्सव मना सकें| इस चार सप्ताह की योजना में शामिल हैं एनीमेटेड वीडियो, छोटे सारांश, और चिंतन-प्रश्न जो प्रतिभागियों की सहायता करते हैं ताकि वे आशा, शान्ति, आनंद और प्रेम जैसे विचारों का अध्ययन बाइबिल में दिए गए अर्थ अनुसार कर सकें|

More