YouVersion Logo
Search Icon

बेदारी अभी हैSample

बेदारी अभी है

DAY 7 OF 7

बेदारी आपको स्वतंत्रता की एक समर्थि आवाज़ देती है


समाज सच्ची स्वतंत्रता को नहीं जानता है। हम सब चूहा दौड़ के समान इसमें फसे हुए है, विभिन तरीकों के नशों कि आदतों में उलझे हुए और अच्छे दिखावे कि कोशिश में सच्ची आज़ादी को भूल से गए है। समाज को आशा, बदलव और यीशु कि आवशकता है।


बेदारी यह याद दिलाती है कि आज़ादी कि एक आवाज़ होती है, यह आसाधारण और अजीब नहीं है, परन्तु आकर्षक है। लोग आपके जीनें के तरीकों से आकर्षित होगे और जिस प्रकार आप बोलते है उस पर संदेह करेंगे क्यूंकि आप जो भी करते है इसलिए करते हैं क्यूंकि आप आज़ाद है। कठिन समय में आशा रखने कि आपकी क़ाबलियत आज़ादी दिखाती है। बिना चिडचिडाए स्ट्रेस का सामना करना आपकी आज़ादी को दिखता है। आज़ादी आपके लगातार उदार स्वाभाव से भी दिखती है। फ़ोन नीचे रख कर आप धीरज रखते है यह आपकी आज़ादी दिखाती है। दूसरों कि सहायता करना, जब कोई दूसरा देखने वाला न हो तो यह आपकी आज़ादी दिखाता है।


आपके पास एक मौका है उनके लिए जो आपके संसार में है, उनसे यीशु के बारें में बाँटें और उनके द्वारा उस आज़ादी को उनके जीवन में लायें। तो आज ही उनसे यीशु के बारें में क्यूँ न बांटें, आप एक अच्छे व्यक्ति है और हम आप पर विश्वास करते है।


बेदारी, मिशन का जीवन जीना और यीशु के बारें में कैसे बताएं इन सब विषयों के बारे में और अधिक पढ़ने के लिए, आज ही डाउनलोड करें yesHEis का बिल कुल फ्री एप जो आपके मनोबल को बढाएगा, दूसरों से सिखने में मदद करेगा और एक बदलाव लाने के लिए आपकों चुनौती भी देगा।

About this Plan

बेदारी अभी है

बेदारी मसीही भाषा का सबसे रोमांचक शब्द होने चाहिए। इसका शाब्दिक अर्थ है ताज़ा करना और पुनर्जीवित करना है। सुसमाचार के सन्देश दिलों की बेदारी का सन्देश है। बेदारी का मतलब है परमेश्वर की बातों की ओर लौटना और हमारे बीच में परमेश्वर की उपस्थिति का जागरूक होना।

More