तेरा नाम पवित्र माना जाएSample

दिन 3
अदोनाई: प्रभु, स्वामी
अदोनाई यह एक छोटा शाही नाम है, यह प्रताप, आदर और अधिकार को दर्शाता है। अदोनाई उस परमेश्वर की ओर दिखाता है, जिसके नियंत्रण में सब है - मालिक, वह हमारा स्वामी है।
लूका 6:46 ”जब तुम मेरा कहना नहीं मानते, तो क्यों मुझे हे प्रभु, हे प्रभु, कहते हो?
यीशु ने कई बार इस बात को बताया, की हम होठों से उससे कहते है, परमेश्वर हमारा प्रभु, हमारा स्वामी है, तौभी हम परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन नही करते। हमारे कार्य बताते है, की कोई और कोई चीज असल में हमारे जीवन में नियंत्रण रखती है।
मत्ती 6:24 ”कोई मनुष्य दो स्वामियों की सेवा नहीं कर सकता, क्योंकि वह एक से बैर ओर दूसरे से प्रेम रखेगा, वा एक से मिला रहेगा और दूसरे को तुच्छ जानेगा; ”तुम परमेश्वर और धन दोनो की सेवा नहीं कर सकते“।
अदोनाई स्वामी और गुलाम के बीचवाले संबंध को दर्षाता है। क्या अदोनाई सच में आपका स्वामी है? क्या प्रेम से उसका आज्ञापालन करना आपको मुश्किल लगता है? कौन और क्या है आपके जीवन का स्वामी?
1 कुरिन्थियों 6ः20 ‘‘ क्योंकि दाम देकर मोल लिये गए हो, इसलिये अपनी देह के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो।
हम अब हमारे नही है, परंतु यीशु का लहु देकर खरीदे गए है, वह ही हमारा अकेला स्वामी और प्रभु होना चाहिए। हमने उसे इजाजत देनी है, की वह ही हमारा मुख्य अधिकारी बने। उससे बढ़कर प्रेमी स्वामी और कोई हो ही नही सकता। इसीलिए पौलुस अपने आपको यीशु मसीह का दास करके बुलाता है। (रोमियो 1:1)
दास वह होता था, जो स्वेच्छा से सेवा करता, बिना किसी तन्ख्वा के, थोड़े समय के लिए परंतु हमेशा के लिए दुसरों के लिए उसने अपने स्वामी को छोड़ने से इन्कार किया।
क्या आप अदोनाई के दास होना चाहेंगे?
♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, मुझे क्षमा कर क्योंकि मैन चीजों को, लोगों को और अपनी इच्छाओं को मेरे जीवन का नियंत्रण लेने दिया। मैं चुनता हुँ, की आपका दास बन जाऊ क्योंकि आपसे बढ़कर प्रेमी स्वामी मुझे कभी नही मिलेगा। यीशु के नाम में।
घोषणाएँ:
आप मेरे प्रभु हो, आपके बिना मेरे पास कुछ भी भलाई नही। भजनसंहिता 16:2
मैं आपसे प्रेम करता हुँ, हे प्रभु मेरी ताकद। भजनसंहिता 18:1
बात करो प्रभु, आपका सेवक सुन रहा है। 1 शमूएल 3:9
प्रभु, जो मेरी सेवा करते है, उन्हें मैं न्याय से और ठीक ठीक देता हुँ, यह जानते हुए की स्वर्ग में मेरा भी एक स्वामी है। कुलुस्सियों 4:1
प्रभु, जो आपने मुझे दिया है, मैं वह विश्वासयोग्यता से करता हुआ पाया जाऊ और तू मुझे धन्य कहे। मत्ती 24:46
यीशु, स्वामी, हमपर दया कर। लूका 17:13
प्रभु, मैं तेरे अधीन होकर शैतान का विरोध करता हुँ, मैं यह जानता हुँ, की वह मुझसे दूर भागेगा। याकूब 4:7
तेरा राज्य आए, तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में वैसे ही पृथ्वीपर भी पूरी हो। मत्ती 6:10
प्रभु, मैं आपसे प्रेम करता हुँ, इसीलिए आपका वचन मानता हुँ, और पिता मुझसे प्रेम करते है। यूहन्ना 14:23
आइएँ प्रार्थना करें:
संपूर्ण हृदय से परमेश्वर की सेवा करने के लिए कौनसी चीजों को समर्पण करना है, और कौनसी चीजों को छोड़ने की जरूरत है, प्रभु से कहिये की वह आपको दिखाएँ।
छोटी चीजे जो परमेश्वर ने आपको दी है, उनको करने के लिए परमेश्वर से अनुग्रह माँगे। और उससे कहिये की वह आपको परमेश्वर के घर में रोपा गया, और योगदान देने वाला व्यक्ति बनाएँ।
परमेश्वर से कहिये की वह आपके वरदान और बुलाहट को प्रकट करे ताकि आप उसके घर में और प्रभावशाली रीति से उसकी सेवा कर सको।
About this Plan

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।
More
Related Plans

Hear

The Otherness of God

Building Multicultural Churches

Trusting God in the Unexpected

Filled, Flourishing and Forward

21 Days of Fasting and Prayer - Heaven Come Down

The Wonder of Grace | Devotional for Adults

Hard Fought Hallelujah: A 7-Day Study to Finding Faith in the Fight

I Don't Even Like Women
