YouVersion Logo
Search Icon

तेरा नाम पवित्र माना जाएSample

तेरा नाम पवित्र माना जाए

DAY 17 OF 21

  

दिन 17 

यहोवा सुरी: परमेश्वर मेरी चट्टान है

यहोवा, जो मेरी चट्टान है, वह मेरे हाथों को लड़ने, और युद्ध करने के लिये तैयार करता है। 

चट्टान हमारे परमेश्वर की हमेशा बने रहनेवाली विश्वासयोग्यता और स्थिरता के बारे में बात करती है। जिसकी गिनती हमेशा इसमें होती है। उसके उद्देष्य और योजनाएँ पुरे इतिहासभर में स्थिर है। परमेश्वर को प्रभु मेरी चट्टान है यह दर्षाते वक्त, दाऊद इस बात की घोषणा करता है, की वह उस सत्य पर जो परमेश्वर है खड़ा रहता है। उसका कभी न बदलने वाला चरित्र और उसके छुटकारे का पूर्ण कार्य। और क्योंकि इस मजबूत चट्टान पर वह खड़ा रहता है, इसीलिए दाऊद निश्चित रूप से जानता है की जीवन के हर एक युद्ध में विजय उसी की होगी।

1 शमूएल 2:1,2 ”और हन्ना ने प्रार्थना करके कहा, मेरा मन यहोवा के कारण मगन है, मेरा सींग यहोवा के कारण ऊंचा, हुआ है। मेरा मुँह मेरे शत्रुओं के विरुद्ध खुल गया, क्योंकि मैं तेरे किए हुए उद्धार से आनन्दित हूँ । यहोवा के तुल्य कोई पवित्र नहीं, क्योंकि तुझ को छोड़ और कोई है ही नहीं, और हमारे परमेश्वर के समान कोई चट्टान नहीं है। 

शायद वह भविष्य के राजा दाऊद के लिए हो, या बाँझ स्त्री हन्ना के लिए हो, हमारे परमेश्वर ने अपने आपको चट्टान के समान दिखाया है, और वह परमेश्वर जो हमे अनेक विजय देता है।

जो हमारे शत्रुओं को जवाब देता है, और हमारे मुँह में हँसी को डालता है।

हो सकता है, की वह राज्य की प्रतिज्ञा हो या बच्चा देने का वादा, यहोवा सुरी पर उसकी प्रतिज्ञाओं को रखने के प्रति पूरा भरोसा किया जा सकता है।

भजनसंहिता 62:1,2 ”सचमुच मैं चुपचाप होकर परमेरष्वर की ओर मन लगाए हूँ, मेरा उद्धार उसी से होता है। सचमुच वही, मेरी चट्टान और मेरा उद्धार है, वह मेरा गढ़ है, मैं बहुत न डिगूंगा। 

परमेश्वर मेरी चट्टान चाहता है, की उसके बच्चे भी उसी के जैसे बने, जो स्थिर है, और उन्हें कोई हिला नही सकता। जब कोई घटना घटे, और जब हमारे आसपास का पूरा संसार हिलने लगेगा, फिर भी हम नही हिलेंगे क्योंकि हम उसमें छुप जाएँगे।

वह कभी भी नही हिला, तो हम भी नही हिलेंगे।

♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, आप मेरी चट्टान हो और जिस भूमी पर मैं खड़ा रहता हुँ, उससे ज्यादा भरोसेमंद हो। जितना मैं आपके प्रति विश्वासयोग्य हुँ, उससे ज्यादा आप विश्वासयोग्य हो। मुझे उस हर बार के लिए क्षमा करो, जब मैं हिल गया था। क्योंकि मैं आप पर भरोसा करता हूँ, इसीलिए मैं आपके जैसा मजबूत और स्थिर बनूँगा। यीशु के नाम में।

घोषणाएँ:

मैं आपकी स्तुति करता हूँ, क्योंकि आप मेरी रक्षा और छुपने का स्थान रहे हो। 

भजनसंहिता 94:22

मैं आपको पुकारता हुँ, आप मेरे पिता, मेरे परमेश्वर और मेरे उद्धार की चट्टान हो। 

भजनसंहिता 89:26

प्रभु, मैं उस चट्टान को जो परमेश्वर है, जिसने मुझे जन्म देकर पिता की तरह संभाला उसे कभी नही भुलूँगा। व्यवस्थाविवरण 32:18

हे प्रभु, मैं तेरे लिए गाऊँगा, और मेरे उद्धार की चट्टान की ओर आंनद से चिल्लाऊंगा। भजनसंहिता 95:1

मैं हमेशा तुझ में भरोसा रखूँगा, क्योंकि हे मेरे प्रभु परमेश्वर आप ही मेरी अनंतकालिक चट्टान हो। यशायाह 26:4

यूसुफ के जैसे, होने दे की मेरी बाजुएँ इस्राएल के सर्वशक्तिमान, चरवाह और इस्राएल के चट्टान के हाथों से मजबूत की जाए। उत्पत्ति 49:24

यीशु, आप वह चट्टान हो, जो मरुस्थल की पूरी यात्रा भर में इस्राएल के साथ साथ चले। और मेरी यात्रा में आप मेरे साथ भी रहोगे। 1 कुरिन्थियों 10:4

प्रभु, जो आप में भरोसा रखते है, वह सिय्योन पर्वत के समान है, जो हिलाया नही जा सकता। मैं आप में भरोसा रखता हुँ, इसीलिए मैं भी हिलाया नही जाऊँगा। भजनसंहिता 125:1

प्रभु, आप मेरी चट्टान हो, और आप मेरे हाथों को और उंगलियों को युद्ध करना सिखाते हो। भजनसंहिता 144:1

प्रभु, जब मेरा हृदय व्याकुल हो जाए, तब मेरी उस चट्टान की ओर अगुवाई करो जो मुझसे ऊॅंचा है। भजनसंहिता 61:2

आइएँ प्रार्थना करे:

मुंबई शहर में शांती बानी रहने के लिए प्रार्थना करे, ताकि परमेश्वर का राज्य बढ़ता जाए। प्रार्थना करे की रहने के लिए यह सुरक्षित शहर बना रहे। 

परमेश्वर का भय और परमेश्वर की जरूरत लोगों के हृदयों में बढ़ती जाए।

प्रार्थना करे की मुंबई शहर पर स्वर्ग खुला हुआ रहे, और परमेश्वर हमारे शहर में महान कार्य करे और लोग अंधकार में से निकलकर प्रभु यीशु के प्रकाश में आए।

About this Plan

तेरा नाम पवित्र माना जाए

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।

More