YouVersion Logo
Search Icon

तेरा नाम पवित्र माना जाएSample

तेरा नाम पवित्र माना जाए

DAY 10 OF 21

  

दिन 10 

यहोवा सबाओथ: सेनाओं का यहोवा

यहोवा सबाओथ यह महान शक्ति का शीर्षक है। यह हमे सारी रचना के बारे में याद दिलाता है, यदि सारी परिस्थिती परमेश्वर के शासन के सामने गिरी हुई भी क्यों न हो, तब भी वह राज्य करता है, और यह सब बातों के ऊपर की परमेश्वर की प्रभुता को दर्शाता है।

1 शमूएल 17:45 ”दाऊद ने पलिश्ती से कहा, तू तो तलवार और भाला और सांग लिए हुए मेरे पास आता है; परन्तु मैं सेनाओं के यहोवा के नाम से तेरे पास आता हुँ, जो इस्राएली सेना का परमेश्वर है, और उसी को तू ने ललकारा है।

दाऊद परमेश्वर की विशालता को समझता था, जब वह पाँच पत्थर और गोफन लेकर गोलियथ से मुकाबला करने गया। तब इस्राएल की पूरी सेना उस दानव को देखकर काँपने लगी। परंतु दाऊद ने सिर्फ सेनाओं के यहोवा को देखकर उस दानव पर चढ़ाई की।

पवित्रशास्त्र में बहुत जगह वचन कहता है, की सेनाओं का यहोवा बहुत बड़ी सेना की अगुवाई करता है। स्वर्गदूत, सूरज, चाँद, नदिया, पर्वत, ओले, बर्फ, मानव, और जानवर सभी को उसकी सेना में लड़ने के लिए बुलाया जाता है।

2 राजा 617 ”तब एलीशा ने यह प्रार्थना की, हे यहोवा, इसकी आंखें खोल दे कि यह देख सके। तब यहोवा ने सेवक की आंखें खोल दीं, और जब वह देख सका, तब क्या देखा, कि एलीशा के चारों ओर का पहाड़ अग्निमय घोड़ों और रथों से भरा हुआ है।

एलीशा की सेना ने जब आराम के राजा की सेना और उसके घोड़ों और रथों को देखा, तब वह डर गया। परंतु जब उसकी आत्मिक आँखे खुल गई, तब उसने देखा की एक दुसरी सेना अग्निमय घोड़ों और रथों के साथ उस प्रभु के दास की सुरक्षा कर रही थी। जब सेनाओं का यहोवा आपके लिए युद्ध करता है, तब ऐसा ही होता है।

भजनसंहिता 46:10,11 ”चुप हो जाओ, और जान लो, कि मैं ही परमेश्वर हूँ। मैं जातियों में महान हूँ, मैं पृथ्वी भर में महान हूँ! सेनाओं का यहोवा हमारे संग है, याकूब का परमेश्वर हमारा ऊंचा गढ़ है।

♥ प्रतिक्रियाः परमेश्वर मेरी आँखे खोल दो जैसे आपने एलीशा के सेवक की आँखे खोली थी। होने दो की मेरी आँखे सिर्फ सेनाओं के यहोवा पर दाऊद के समान लगी रहे। होने दो की हर एक दानव जिसका मुझसे सामना हो, वे सब परछाई बन जाए उस प्रकाश में की तू कितना महान है। यीशु के नाम में।

घोषणाएँ: 

प्रभु, आप अपना आवाज करते हो, और पृथ्वी पिघल जाती है। सेनाओं का यहोवा हमारे साथ है और याकूब का परमेश्वर हमारा शरणस्थान है। भजनसंहिता 46:6,7

हे सेनाओं के यहोवा, क्या ही धन्य है, वह मनुष्य जो तुझपर भरोसा रखता है। 

भजनसंहिता 84:12

हे सेनाओं क परमेश्वर यहोवा, मुझे पुनर्स्थापित कर, और अपने मुख का प्रकाश हमपर चमका, तब हमारा उद्धार हो जाएगा। भजनसंहिता 80:19

प्रभु, जैसे दाऊद आगे बढ़कर महान बनता चला गया, क्योंकि सेनाओं का यहोवा उसके साथ था, प्रभु, मेरे साथ भी वैसे ही रहो। 1 इतिहास 11:9

प्रभु, मैं आपका आदर करता हुँ, होने दो की आप मेरा डर और मेरा भय रहो। 

यशायाह 8:13

हे सेनाओं के यहोवा, तू सलाह देने में अद्भुत और मार्गदर्शन करने में सर्वोत्तम है। 

यशायाह 28:29

तु वह परमेश्वर है, जिसने गरजती हुई लहरों से भरे हुए समुद्र को दुभागा, तेरा नाम सेनाओं का यहोवा है। यशायाह 51:15

पवित्र, पवित्र, सेनाओं के यहोवा तू पवित्र है, और सारी पृथ्वी तेरी महिमा से भरी हुई है। यशायाह 6:3

प्रभु, मैं सारी सृष्टी के साथ मिलकर तेरी स्तुति करता हुँ। क्योंकि सिर्फ तेरा ही नाम ऊंचा उठाया गया है और तेरी महिमा पृथ्वी और स्वर्ग के ऊपर है। भजनसंहिता 148:13

तू ही वह एकमात्र परमेश्वर है, जिसने स्वर्ग और स्वर्गों का स्वर्ग बनाया है, उनकी सारी सेनाओं के साथ, पृथ्वी और जो कुछ भी उसमें है, समुद्र और जो कुछ भी उसमें है, और तु उन सभी को बचाए रखता है। और स्वर्ग की सेना तेरी आराधना करती है। नहेमायाह 9:6

आइएँ प्रार्थना करे:

कलिसिया में के हर एक युवाओं के लिए प्रार्थना करे की उनकी आँखे सेनाओं के यहोवा को देखने के लिए खुल जाए और वह जाने की परमेश्वर उनके साथ है।

प्रार्थना करे की वह दाऊद के जैसे परमेश्वर के प्रेमी और योद्धा बने। 

प्रार्थना करे की वह अपनी पढ़ाई में, काम में दानिय्येल के जैसे उत्तम होते जाए। प्रार्थना करे की उत्तमता की आत्मा उनके ऊपर विश्राम करे।

About this Plan

तेरा नाम पवित्र माना जाए

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।

More