यीशु के सम्मुखनमूना

योना हम सभी की तरह एकआमआदमी था। उसने परमेश्वर का वचन सुना और विपरीत दिशा में भाग गया। उसका काम बहुतभरी लगरहा था और उसनेसोचाकि वह परमेश्वर कोछुपकर भागसकता है। क्या मजाक है! दाऊद भजन संहिता 139 वचन 7 से 12 में लिखता है कि हम कभी भी परमेश्वर से बच नहीं सकते हैं। योना को किसी तरह परमेश्वर की सामर्थ्य औरशक्तिके द्वारावापस उसी मार्ग परलाया जाता है और अंत मेंवहनीनवे के उद्धार को देखता है। वह एक दुष्ट राष्ट्र के प्रति परमेश्वर के अनुग्रह और दयाका प्रचार तो करता है परन्तुइस बात को भूल जाता है,कि उस पर कितना अनुग्रह दिखाया गया था।
कितनी बार हमने किसी और को देखा है और परमेश्वर की ओर से माफ कर दिया है। हमने मान लिया था कि उनका पाप बहुत बड़ा था, उनका जीवन बहुत नीच था या उनके विकल्प इतने खराब थे कि परमेश्वर हस्तक्षेप नहीं कर सकता था और चीजों को बदल नहीं सकता था। हम भूल गए कि परमेश् वर हमारे असंख्य पापों और कमियों को क्षमा करने में हमारे प्रति कितना अनुग्रहकारी रहा है। हमने उन लोगों से अनुग्रह, दया और दया को रोक दिया, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी। यीशु में, अनुग्रह हमें तब दिया गया था जब हम उस पर अपना विश्वास और विश्वास रखते थे। हमने न तो कमाई की और न ही इसके लायक। यह एक मुफ्त उपहार था - एक जिसे हमें दूसरों को जितनी बार हो सके पेशकश करनी चाहिए।
अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न
क्या मैं भूल गया हूँ कि परमेश्वर ने मुझे खुद से कैसे बचाया?
मैंने अनुग्रह और दया को किससे रोका है?
क्या मैं पश्चातापकरकेऔर लोगों को नए सिरे से प्यार करना और स्वीकार करना शुरूकरसकता हूं?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/